भीलवाड़ा: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं. गंगापुर पहुंचने पर डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुऐ दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है.
उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े उद्यमी राजस्थान में निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और जल्दी ही राजस्थान को समृद्धशाली राज्य की श्रेणी में ले जाने का सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद भाजपा सातों की सातों सीट पर विजय हासिल करेगी.