राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीया कुमारी का दावा- राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की बदलेगी तस्वीर, उपचुनाव में सातों सीटें जीतेगी भाजपा - DIYA KUMARI IN BHILWARA

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का बड़ा दावा. राइजिंग राजस्थान समिट से राजस्थान की बदलेगी तस्वीर. उपचुनाव में भाजपा सातों सीटों पर होगी विजयी.

Diya Kumari in Bhilwara
दीया कुमारी का बड़ा दावा (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 2:59 PM IST

भीलवाड़ा: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं. गंगापुर पहुंचने पर डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुऐ दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है.

उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े उद्यमी राजस्थान में निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और जल्दी ही राजस्थान को समृद्धशाली राज्य की श्रेणी में ले जाने का सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद भाजपा सातों की सातों सीट पर विजय हासिल करेगी.

दरअसल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया की माता जी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होने उनके पैतृक गांव नाथडियास पहुंचीं, जहां विधायक पितलिया की मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीया कुमारी ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें :बीजेपी प्रदेश प्रभारी बोले- सातों सीटें जीतेंगे, कांग्रेस खेमे में मायूसी, नेताओं को पढ़ाया संगठन का पाठ

गौरतलब है कि अभी हाल ही में 13 नवंबर को राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इस उपचुनाव में सभी पार्टियों का अपना-अपना दावा है. इसी बीच शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बड़ा दावा कर दिया. हालांकि, परिणाम आने से बाद ही पता चलेगा कि किसके दावे में कितना दम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details