राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होगा'- दीया कुमारी - धरोहर आजादी के साक्षी

डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को एक निजी महाविद्यालय में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव में 'धरोहर आजादी के साक्षी' के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा.

Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 9:50 PM IST

जयपुर.डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को एक निजी महाविद्यालय में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव में 119 वां स्थापना दिवस 'धरोहर आजादी के साक्षी' के सम्मान समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने आजादी के साक्षी रहे वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कॉलेज के विकास की गति को देखते हुए इसे विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में प्रयास करना है. वहीं, सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि इस तरह का वरिष्ठजन सम्मान एक अभूतपूर्व पहल है. इसी बीच संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में जाने-माने गायक बुंदू खां की ओर से मांड गायकी, हुसैन बंधु की ओर से भजन प्रस्तुति दी गई. बॉलीवुड सिंगर जावेद के गानों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया.

पढ़ें. भगवान राम के दर्शन के लिए उदयपुर से निकली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन

आजादी के साक्षी रहे वरिष्ठजनों का सम्मान :प्रबंधकार्यकारिणी के सचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने संस्थान की उपलब्धि प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान सदैव समर्पित रहा है. आज आजादी के साक्षी रहे वरिष्ठजनों का सम्मान कर महाविद्यालय गौरवान्वित अनुभव कर रहा है. कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक सिविल लाइंस गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details