अयोध्या:यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक महर्षि शुक्रवार को अयोध्या के वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से संत कबीर नगर के लिए रवाना हुए.
ब्रजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना
इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि कन्नौज में उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे और सपा की जमानत जब्त होगी. उनकी गुंडई और अराजकता को लोग भूले नहीं है. कन्नौज के लोग भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताएंगे.
सपा के मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने कहा कि इन्होंने लिखा है कि हम संपत्ति की जांच कराएंगे 50 फीसदी से अधिक संपत्ति जब्त करेंगे और उन लोगों को बाटेंगे, जिन लोगों ने हमेशा हिंदुस्तान के अमन चैन को डिस्टर्ब करने का काम किया है.
भाजपा दोनों चरणों में सभी सीटें जीतेगी
ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण और द्वितीय चरण के मतदान में सभी 8 की 8 लोकसभा क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. वहां के आम जनमानस से हमारी बात हुई है कि भाजपा के पक्ष में कमल के पक्ष में प्रचंड बहुमत के साथ मतदान हो रहा है. लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
धूप का कोई असर नहीं पड़ रहा है. लोगों में बहुत उत्साह है. मोदी जी की जो गरीब कल्याण योजनाएं हैं, वह जन-जन तक पहुंची है. लोगों का भरोसा भाजपा पर लगातार बढ़ा है. यहीं कारण है, लोग अपने घरों से निकलकर धूप की बगैर परवाह किए मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.