लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों से आए साधु-संतों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने साधु-संतों से महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लेकर भी चर्चा की. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं की भी जानकारी साधु-संतों को दीं. इस दौरान वे विभिन्न अखाड़ा परिसरों में भी पहुंचे. उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संगम स्थल पर नेत्र कुम्भ का किया निरीक्षण, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जाना हाल - MAHA KUMBH MELA 2025
डिप्टी सीएम ने पंचायती निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज से भी मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही साधु-संतों को महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी. पत्रकारो से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों से आए अखाड़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
स्वर्णिम भारत ज्ञान कुम्भ मेले का किया शुभारंभ:उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में स्थित, विश्व गुरु भारत की थीम पर आधारित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भव्य पंडाल स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ मेले का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम ने बताया कि इस मेले में भारत की ऐतिहासिक धरोहरों, परंपराओं एवं आधुनिक भारत के निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें -भदोही के ACMO होंगे निलंबित, वीडियो वायरल कर अधिकारियों से की थी अभद्रता - BHADOHI ACMO VIDEO VIRAL