लखनऊ :बीते दिनों लखीमपुर खीरी जिले में सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त रूख अपनाते हुए सीएचसी अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए हैं. लखीमपुर खीरी स्थित गोला के कुम्भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार के एक वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उनके हाथ में बीयर के केन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे रही थी. मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व स्थानीय जिलाधिकारी से हुई. डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश दिए हैं. कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है.
लखीमपुर खीरी सीएचसी अधीक्षक को डिप्टी सीएम ने हटाया, बीयर की केन के साथ वायरल हुआ था वीडियो - सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो
लखीमपुर खीरी में बीते दिनों सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए चिकित्सक को हटाने का निर्देश दिया है. दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश दिए हैं.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 5, 2024, 9:43 PM IST