ETV Bharat / state

बैंक और जनसेवा केंद्रों पर ज्यादा रकम निकालने वालों का पीछा करके लूट की वारदात को देते थे अंजाम, दो गिरफ्तार - KANPUR NEWS

बैंक और जनसेवा केंद्रों के बाहर रेकी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat
दो लुटेरे गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 5:58 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 6:13 PM IST

कानपुर/अमेठी: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शिवराजपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश में पश्चिम जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपियों में ईसब (21 वर्ष) पुत्र स्व. हसमत और मोहम्मद जावेद (19 वर्ष) पुत्र आजाद अली, दोनों निवासी ग्राम कपूरपुर, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर शामिल हैं. सभी अपराधियों को थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया.

ऐसे देते थे बड़ी वारदात को अंजाम : आरोपी बैंक, जनसेवा केंद्र और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रेकी कर नकदी ले जाने वाले व्यक्तियों की पहचान करते थे. यदि किसी व्यक्ति के पास भारी पर्स या पॉलीबैग होता, तो वे उसका पीछा कर उससे सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाते और हमला कर देते थे. हाल ही में इन लुटेरों ने बैंक से कैश लेकर जा रहे दंपति के साथ शिवराजपुर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें - प्रेमिका के लिए बैंक लूटने पहुंच गया युवक, पकड़ा गया तो बोला- गर्लफ्रेंड के पिता ने रखी थी बड़ा आदमी बनने की शर्त - KANPUR BANK ROBBERY ATTEMPT CASE

एडीसीपी वेस्ट कानपुर विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिवराजपुर हाईवे पर बैंक से 70000 रुपये निकाल कर घर जा रहे दंपती के साथ लूट हुई थी. लुटेरे बैंक और जनसेवा केंद्रों के बाहर रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक रामपुरी चाकू बरामद कर जेल भेज दिया है.

अमेठी में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिफ्तार: अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहन गंज थाना में एक अवैध असलहा बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है. चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की पहचान राघवेन्द्र सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी रायपुर टोड़ी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी सुब्बा का पुरवा मजरे मधूपुर उमरबल थाना जगदीशपुर, पंकज कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम कनपुरिया मजरे मधूपुर थाना जगदीशपुर, अंकित उर्फ संतोष पुत्र जयलाल निवासी खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें - पति-पत्नी और दामाद ने मिलकर कार से रेकी कर उड़ाए थे 25 लाख, गिरफ्तार - BAREILLY CRIME NEWS

कानपुर/अमेठी: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शिवराजपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश में पश्चिम जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपियों में ईसब (21 वर्ष) पुत्र स्व. हसमत और मोहम्मद जावेद (19 वर्ष) पुत्र आजाद अली, दोनों निवासी ग्राम कपूरपुर, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर शामिल हैं. सभी अपराधियों को थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया.

ऐसे देते थे बड़ी वारदात को अंजाम : आरोपी बैंक, जनसेवा केंद्र और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रेकी कर नकदी ले जाने वाले व्यक्तियों की पहचान करते थे. यदि किसी व्यक्ति के पास भारी पर्स या पॉलीबैग होता, तो वे उसका पीछा कर उससे सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाते और हमला कर देते थे. हाल ही में इन लुटेरों ने बैंक से कैश लेकर जा रहे दंपति के साथ शिवराजपुर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें - प्रेमिका के लिए बैंक लूटने पहुंच गया युवक, पकड़ा गया तो बोला- गर्लफ्रेंड के पिता ने रखी थी बड़ा आदमी बनने की शर्त - KANPUR BANK ROBBERY ATTEMPT CASE

एडीसीपी वेस्ट कानपुर विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिवराजपुर हाईवे पर बैंक से 70000 रुपये निकाल कर घर जा रहे दंपती के साथ लूट हुई थी. लुटेरे बैंक और जनसेवा केंद्रों के बाहर रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक रामपुरी चाकू बरामद कर जेल भेज दिया है.

अमेठी में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिफ्तार: अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहन गंज थाना में एक अवैध असलहा बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है. चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की पहचान राघवेन्द्र सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी रायपुर टोड़ी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी सुब्बा का पुरवा मजरे मधूपुर उमरबल थाना जगदीशपुर, पंकज कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम कनपुरिया मजरे मधूपुर थाना जगदीशपुर, अंकित उर्फ संतोष पुत्र जयलाल निवासी खानापुर चपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें - पति-पत्नी और दामाद ने मिलकर कार से रेकी कर उड़ाए थे 25 लाख, गिरफ्तार - BAREILLY CRIME NEWS

Last Updated : Feb 14, 2025, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.