ETV Bharat / state

एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ, जल्द शुरू होगी कॉर्निया, किडनी ट्रांसप्लांट और हार्ट सर्जरी - AGRA SNMC TREATMENT

आगरा के एसएनएमसी में अब आसान होगी कॉर्निया, किडनी ट्रांसप्लांट और हार्ट सर्जरी, चार मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर का हुआ शुभारंभ.

ETV Bharat
एसएनएमसी में चार ओटी का हुआ शुभारंभ (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 5:37 PM IST

आगरा: जिले के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी ) की सुपर स्पेशियलिटी विंग में चार मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने किया. इससे अब एसएस विंग में कॉर्निया, किडनी, हार्ट सर्जरी, कॉर्डियो​थोरेसिक वस्कुलर सर्जरी जल्द ही होने लगेगी. यह चारों ओटी करीब तीन करोड़ रुपये में बनाकर तैयार हुआ है. इसके साथ ही सर्जरी बिल्डिंग में एमडीआर टीबी के मरीजों के लिए बनाए गए डेडिकेटेट आईसीयू का भी शुभारंभ किया गया.


बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से 2019 में 8 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग का काम शुरू हुआ था, जो करीब 200 करोड़ की लागत से 2023 में बनकर तैयार हुआ. इसमें जुलाई 2023 में ओपीडी शुरू की गई थी. इसके साथ ही एसएस विंग की आठ मंजिला बिल्डिंग में हार्ट सर्जरी के लिए मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू और कैथ लैब स्थापित हो चुकी है.

27 जनवरी को एसएस विंग में कैथ लैब का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया था. एसएस विंग की पांचवीं मंजिल पर एडवांस कैथ लैब बनी हैं. यहां पर आगरा और आसपास के जिलों से आने वाले हार्ट के मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जा रही हैं. अब तक 30 मरीज यहां की सुविधा का लाभ ले चुके हैं.

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण यूपी की महानिदेशक किंजल सिंह ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - आगरा के एसएनएमसी में केजीएमयू जैसी मिलेंगी सुविधाएं, सिंतबर से शुरू होगी हार्ट सर्जरी - Heart surgery in SNMC - HEART SURGERY IN SNMC

जरूरी मशीन और उपकरण जल्द आएंगे : सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग में मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ उप्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि एसएस विंग में तीन करोड़ रुपये की लागत से मॉड्यूलर ओटी बनाया गया है. इससे जल्द ही आगरा में कॉर्निया, किडनी और हार्ट टांसप्लांट भी होने लगेगा. इससे आगरा और आसपास के जिलों के अलग अलग बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मॉड्यूलर ओटी के लिए जो जरूरी उपकरण रह गए हैं. वे आ जाएंगे. इसमें अब देरी नहीं होगी.

एमडीआर टीबी के मरीजों का होगा बेहतर इलाज : एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक ने एसएस विंग की मॉड्यूलर ओटी के साथ ही सर्जरी बिल्डिंग में टीबी विभाग की ओर से बनाए गए स्पेशल आईसीयू का शुभारंभ किया है. मॉड्यूलर ओटी और स्पेशल आईसीयू से यहां पर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. एसएस विंग में मॉड्यूलर ओटी के शुभारंभ से जल्द ही यहां पर हार्ट की सर्जरी, कॉर्निया ट्रांसप्लांट और अन्य ऑर्गन ट्रांसप्लांट शुरू किए जाएंगे. टीबी एंड चेस्ट के एचओडी डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि टीबी विभाग में एमडीआर टीबी के मरीजों के बेहतर उपचार के लिए एक विशेष आईसीयू तैयार किया है. जहां पर अत्याधुनिक उपकरण और नई दवाओं से एमडीआर टीबी के मरीजों का उपचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बच्चों के कटे होंठ और तालू की निशुल्क सर्जरी कैसे, कहां और वक्त पर क्यों करवानी है जरूरी - FREE SURGERY FOR CLEFT LIP

आगरा: जिले के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी ) की सुपर स्पेशियलिटी विंग में चार मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने किया. इससे अब एसएस विंग में कॉर्निया, किडनी, हार्ट सर्जरी, कॉर्डियो​थोरेसिक वस्कुलर सर्जरी जल्द ही होने लगेगी. यह चारों ओटी करीब तीन करोड़ रुपये में बनाकर तैयार हुआ है. इसके साथ ही सर्जरी बिल्डिंग में एमडीआर टीबी के मरीजों के लिए बनाए गए डेडिकेटेट आईसीयू का भी शुभारंभ किया गया.


बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से 2019 में 8 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग का काम शुरू हुआ था, जो करीब 200 करोड़ की लागत से 2023 में बनकर तैयार हुआ. इसमें जुलाई 2023 में ओपीडी शुरू की गई थी. इसके साथ ही एसएस विंग की आठ मंजिला बिल्डिंग में हार्ट सर्जरी के लिए मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू और कैथ लैब स्थापित हो चुकी है.

27 जनवरी को एसएस विंग में कैथ लैब का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया था. एसएस विंग की पांचवीं मंजिल पर एडवांस कैथ लैब बनी हैं. यहां पर आगरा और आसपास के जिलों से आने वाले हार्ट के मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जा रही हैं. अब तक 30 मरीज यहां की सुविधा का लाभ ले चुके हैं.

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण यूपी की महानिदेशक किंजल सिंह ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - आगरा के एसएनएमसी में केजीएमयू जैसी मिलेंगी सुविधाएं, सिंतबर से शुरू होगी हार्ट सर्जरी - Heart surgery in SNMC - HEART SURGERY IN SNMC

जरूरी मशीन और उपकरण जल्द आएंगे : सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग में मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ उप्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि एसएस विंग में तीन करोड़ रुपये की लागत से मॉड्यूलर ओटी बनाया गया है. इससे जल्द ही आगरा में कॉर्निया, किडनी और हार्ट टांसप्लांट भी होने लगेगा. इससे आगरा और आसपास के जिलों के अलग अलग बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मॉड्यूलर ओटी के लिए जो जरूरी उपकरण रह गए हैं. वे आ जाएंगे. इसमें अब देरी नहीं होगी.

एमडीआर टीबी के मरीजों का होगा बेहतर इलाज : एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक ने एसएस विंग की मॉड्यूलर ओटी के साथ ही सर्जरी बिल्डिंग में टीबी विभाग की ओर से बनाए गए स्पेशल आईसीयू का शुभारंभ किया है. मॉड्यूलर ओटी और स्पेशल आईसीयू से यहां पर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. एसएस विंग में मॉड्यूलर ओटी के शुभारंभ से जल्द ही यहां पर हार्ट की सर्जरी, कॉर्निया ट्रांसप्लांट और अन्य ऑर्गन ट्रांसप्लांट शुरू किए जाएंगे. टीबी एंड चेस्ट के एचओडी डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि टीबी विभाग में एमडीआर टीबी के मरीजों के बेहतर उपचार के लिए एक विशेष आईसीयू तैयार किया है. जहां पर अत्याधुनिक उपकरण और नई दवाओं से एमडीआर टीबी के मरीजों का उपचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बच्चों के कटे होंठ और तालू की निशुल्क सर्जरी कैसे, कहां और वक्त पर क्यों करवानी है जरूरी - FREE SURGERY FOR CLEFT LIP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.