छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने नक्सलियों को पांच साल तक पोसा, अब बस्तर की तरक्की से जलते हैं: डिप्टी सीएम अरुण साव - Deputy CM Arun Sao - DEPUTY CM ARUN SAO

डिप्टी सीएम अरुण साव मंगलवार को बालोद के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस की पिछली भूपेश बघेल सरकार पर कई प्रहार किए. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेसियों ने बीते पांच साल तक नक्सलियों को पालने पोसने का काम किया. उसके बाद बस्तर की तरक्की से जल रहे हैं. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग जवानों की उपलब्धियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

NAXALISM IN BASTAR
बस्तर में नक्सलवाद पर सियासी संग्राम (ETV BASTAR)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 8:12 PM IST

Updated : May 14, 2024, 9:37 PM IST

नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान (ETV BASTAR)

बालोद: बालोद के गुंडरदेही में सेन समाज की जयंती का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें डिप्टी सीएम अरुण शाव शामिल हुए. उन्होंने यहां नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और पूर्ववर्ती बघेल सरकार को घेरने की कोशिश की. अरुण साव ने कहा कि बीते पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों को पालने और पोसने का काम किया. बस्तर के साथ अन्याय किया गया. जब से बीजेपी की सरकार राज्य में आई है तब से हम बस्तर के विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं.

कांग्रेस ने कभी बस्तर के विकास के बारे में नहीं सोचा: डिप्टी सीएम अरुण साव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौर में बस्तर के लोगों के साथ अन्याय किया गया. अब बस्तर का विकास हो रहा है. कांग्रेस के लोग कभी नहीं चाहते कि बस्तर का विकास हो. बस्तरवासियों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिले.

"हमारे जवान जब नक्सलवाद को खत्म करने में उपलब्धियां हासिल करते हैं तो कांग्रेस के नेता उस पर सवाल उठाते हैं. अभी पीडिया के मुठभेड़ पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं": अरुण साव, डिप्टी सीएम

मोदी राज में महिलाओं को अधिकार मिला: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि" मोदी सरकार में महिलाओं को आगे बढ़ने का अधिकार मिला है. साय सरकार ने महतारी वंदन योजना लाकर माताओं का सम्मान करने का काम किया है. सेन जी महाराज हमें सदैव प्रेरणा देते आए हैं. पहले बेटियां आयोजन से दूर रहती थी लेकिन आज के दौर में वह आयोजन का हिस्सा हैं. महतारी वंदन से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई है"

छत्तीसगढ़ बन सकता है नंबर वन राज्य: डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस दौरान दावा किया कि छत्तीसगढ़ आने वाले दिनों में नंबर वन राज्य बन सकता है. सेन समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहा है. मोदी जी ने समाज का सम्मान बढ़ाते हुए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया है. छत्तीसगढ़ के लोग बड़े आराम से मिलजुलकर रहते हैं. ईमानदारी से मेहनत करना जानते हैं. हमारे पास इतनी ताकत है हम देश का नंबर वन राज्य बन सकते हैं.

"बालोद एक ऐसा क्षेत्र है जहां सेन समाज में सबसे ज्यादा एकजुटता देखने को मिलती है": मोना सेन, फिल्म कलाकार और सेन समाज के महिला विंग की अध्यक्ष

सेन समाज के लोगों का किया सम्मान: डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस मौके पर सेन समाज के उन सदस्यों को सम्मानित किया जो लगातार समाज में उल्लेखनीय काम करते हैं.

बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट ने छीनी महिला की जिंदगी, तेंदुपत्ता चुनने गई थी जंगल

नक्सलवाद के खात्मे पर पीएम मोदी और अमित शाह की गारंटी को कांग्रेस ने बताया गुमराह करने वाला बयान

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को भूपेश ने किया खत्म , बीजेपी राज में फैला लाल आतंक : राजीव शुक्ला

Last Updated : May 14, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details