रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को रायपुर और दुर्ग संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि समय से और क्वॉलिटी वर्क के साथ विकास कार्य हो. दरअसल, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अभियंता को भविष्य की जरूरत के मुताबिक निकाय का विकास करने और सुविधाएं बढ़ाने के साव ने निर्देश दिए. उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अभियंताओं को अपने मुख्यालय में ही रहने को कहा.
उप मुख्यमंत्री ने दिए कई दिशा निर्देश: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी निर्माण कार्यों और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही समय से सभी विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों के निर्माण में तेजी लाने की अधिकारियों को नसीहत दी. साथ ही उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन टीम के साथ वार्डों का दौरा कर निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए.