छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम अरुण साव की अधिकारियों को नसीहत, पीएम आवास योजना के निर्माण में लाएं तेजी - डिप्टी सीएम अरुण साव

Deputy CM Arun Sao officers Advice: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव एक्टिव मोड में आ गए हैं. बुधवार को उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि विकास कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करें.

development work in Chhattisgarh
गुणवत्ता के साथ समय पर काम करें पूरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 10:59 PM IST

डिप्टी सीएम अरुण साव की अधिकारियों को नसीहत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को रायपुर और दुर्ग संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि समय से और क्वॉलिटी वर्क के साथ विकास कार्य हो. दरअसल, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अभियंता को भविष्य की जरूरत के मुताबिक निकाय का विकास करने और सुविधाएं बढ़ाने के साव ने निर्देश दिए. उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अभियंताओं को अपने मुख्यालय में ही रहने को कहा.

उप मुख्यमंत्री ने दिए कई दिशा निर्देश: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी निर्माण कार्यों और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही समय से सभी विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों के निर्माण में तेजी लाने की अधिकारियों को नसीहत दी. साथ ही उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन टीम के साथ वार्डों का दौरा कर निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए.

निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की:अरुण साव ने रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में नगर पंचायतों में अधोसंरचना विकास, राज्य और केंद्र प्रवर्तित और 15वें वित्त आयोग के पैसे से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने इन नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, कर संग्रहण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, साफ-सफाई व्यवस्था और वेतन भुगतान की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के मंत्री लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लंबित कार्यों को पूरा करने के साथ ही इनका फोकस आगामी लोकसभा चुनाव पर है.

हसदेव में काटे गए 98 हजार से ज्यादा पेड़, NGT को सौंपे गए रिपोर्ट में खुलासा, आंकड़ों पर उठे सवाल
600 साल पुराना है मुरिया दरबार का इतिहास, गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर दिखेगी झांकी
छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियां दिल्ली रवाना, गणतंत्र दिवस परेड समारोह में बनीं अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details