छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार - DEPUTY CM ARUN SAO CAMPAIGN

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.

Deputy CM Arun Sao campaign
बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2025, 2:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 2:50 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है.प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. कुम्हारी नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होगी. जिसके लिए दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी मीना वर्मा सहित बीजेपी पार्षदों के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने चुनाव प्रचार किया.इसके लिए कुम्हारी के मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज : डिप्टी सीएम अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी मीना वर्मा और 24 वार्डों के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज हमारी सरकार नगरीय निकाय का घोषणा पत्र जारी कर रही है. शहरों के विकास का विजन घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

राज्य सरकार ने 14 महीने में सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में विकास कार्यों किए हैं. इसी कड़ी में नगर पालिका को कुम्हारी में 30 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के लिए राशि दी गई है. कांग्रेस की 5 साल नगरीय निकाय में कब्जा था. इनको तो अपना उपलब्धि,रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना था लेकिन कांग्रेस आरोप पत्र प्रस्तुत कर रही है- अरुण साव,डिप्टी सीएम,छग शासन

भूपेश बघेल का तंज: इससे पहलेपूर्व सीएम ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनको तो चुनाव मजबूरी में कराना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार डरी हुई है. साम दाम दंड भेद के जरिए चुनाव जीतना चाहती है. महापौर और पार्षदों के फॉर्म निरस्त करवा रही है. बीजेपी को अब प्रजातंत्र पर भरोसा नहीं रहा है. पहले बोला गया कि बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा लेकिन अब EVM से चुनाव कराया जा रहा है.

ईवीएम से चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, कहा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी नहीं हो रहा पालन
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रत्याशियों में भरा जोश, निकाय चुनाव में जीत का किया दावा
कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, भूपेश बघेल और दीपक बैज दिल्ली तलब
Last Updated : Feb 3, 2025, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details