छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह, डिप्टी सीएम अरुण साव हुए शामिल - MUNGELI DISTRICT COURT

मुंगेली के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

oath taking ceremony in MUNGELI
अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 10:57 PM IST

मुंगेली :जिले के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए. अरुण साव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा अधिवक्ताओं से बहुत गहरा नाता है. उन्होंने नव निवार्चित पदाधिकारियों से मुंगेली बार की गरिमा को और आगे बढ़ाने की बात कही.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने साझा किया अनुभव :जिला एवं सत्र न्यायालय में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस बार का सदस्य रहा हूं. आज मुख्य अतिथि के रूप में आने का मौका मिला है. मुंगेली बार का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और गौरवशाली रहा है. अरुण साव ने अपना अनुभव साझा करते हुए अधिवक्ताओं से कहा कि आपकी जवाबदारी बहुत बड़ी है. इसलिए पक्षकार से मुकदमा लेने के बाद उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.

शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat)

वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं है. समाज में वकीलों की बहुत प्रतिष्ठा है. समाज की सेवा में आपका भी योगदान महत्वपूर्ण होना चाहिए. पक्षकार कितना रुपया देगा, इसका मूल्यांकन नहीं करना चाहिए. अधिवक्ताओं का पूरा ध्यान पक्षकारों को न्याय दिलाने में होना चाहिए : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

ई लाइब्रेरी की दी सौगात :डिप्टी सीएम ने जिला एवं सत्र न्यायालय में ई-लाइब्रेरी की घोषणा की. साथ ही फर्नीचर के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही. इसके साथ ही वहां सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुंगेली बार को आदर्श और सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य किया जाएगा.

जज ने की मुंगेली बार की सराहना : जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने मुंगेली बार की सराहना की. उन्होंने अधिवक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों को समभाव से न्याय दिलाने की बात कही. वहीं, विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने आशा जताई कि सभी पदाधिकारीगण समाज की सेवा के लिए बेहतर कार्य करेंगे.

नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ :शपथ ग्रहण समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के अध्यक्ष राजमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष आकुम गेंदले, उपाध्यक्ष रूखमणी दिव्या, सचिव राजेन्द्र चन्द्रवंशी, संरक्षक विरेन्द्र कुमार मिश्रा, सह सचिव रजनीकांत ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रदीप हरवंश, ग्रंथालय सचिव अमित सोनी, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव जीवनलाल बंजारा, कार्यकारिणी सदस्य मनोज केशरवानी, गोली बर्मन, सुरेन्द्र देवागंन, बोधराम साहू, विजेन्द्र सिंह और हरप्रीत कौर आजमानी को शपथ दिलाई गई.

इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक वरिष्ठ श्रेणी श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अधिवक्तागण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश शुक्ला ने मुंगेली अधिवक्ता संघ का परिचय दिया. संजय गुप्ता ने नव गठित पदाधिकारियों की घोषणा की. कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह ने आभार व्यक्त किया.

राम जानकी विवाह, पिछले 45 सालों से निभाई जा रही है यह परंपरा, जानिए
वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान
कोरबा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा केंद्रों का किया विस्तार, 23 हजार बच्चे होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details