राजस्थान

rajasthan

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नागाणा धाम में किए दर्शन, वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया भाग - Diya Kumari visited Nagana Dham

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 6:50 PM IST

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नागाणा धाम में नागणेची माता मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Diya Kumari visited Nagana Dham
दीया कुमारी ने नागाणा धाम में किए दर्शन (ETV Bharat Barmer)

दीया कुमारी ने पौधारोपण को लेकर दिया ये संदेश (ETV Bharat Barmer)

बालोतरा: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान नागाणा धाम में नागणेची माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधरोपण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भी मौजूद रहे.

मां की तरह पौधों की करेंगे देखभाल: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार से हम मां की देखभाल करते हैं, उसी तरह 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' से जुड़कर पौधारोपण कर उसका रखरखाव करें. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से इस कार्यक्रम में 5 हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले समय में जितना वृक्षारोपण करेंगे, उतना हमारे पर्यावरण के लिए अच्छा होगा. उन्होंने इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का आह्वान किया.

पढ़ें:ओटाराम देवासी ने की 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत, बोले-16 लाख पौधे लगा कर बनाएंगे हरियाला झालावाड़ - Planation target in Jhalawar

हर घर तिरंगा फहराने की अपील: इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर-संस्थानों में तिरंगा लहराहने का काम करना है. इसके साथ ही उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि हर व्यक्ति और हर वर्ग का ध्यान रखते हुए इतना शानदार बजट राजस्थान को दिया है. उन्होंने कहा कि आने समय में भी यही प्रयास रहेगा कि हर क्षेत्र की मांग पूरी हो. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दीया कुमारी कनाना के लिए रवाना होंगी. यहां वे वीर दुर्गादास मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Last Updated : Aug 13, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details