नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को जल्द मोहल्ला बस की सौगात मिलेगी. राजधानी में दो मोहल्ला बसों का ट्रायल भी चल रहा है. इसके साथ बसों को चार्ज करने के लिए डिपो के इलेक्शन का काम चल रहा है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "दिल्ली में मोहल्ला बसों की पहली खेप जल्द आएगी, इसकी तैयारी शुरू हो गई है. 9 मीटर मोहल्ला बस की पहली खेत को शामिल करने की तैयारी की जा रही है."
परिवहन मंत्री ने कैलाश गहलोत ने कुशक नाला डिपो का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस डिपो पर मोहल्ला बस को चार्ज करने के लिए बनाए गए विद्युत पैनल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मोहल्ला बसें कहां पर खड़ी होगी, उनके चार्ज करने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और वहां के अधिकारियों से संपूर्ण जानकारी ली.
बता दें, हाल ही में 320 इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतरा गया है. इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि बहुत जल्द 9 मीटर की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की खेप दिल्ली के बेड़े में शामिल होगी. मोहल्ला बसें उन इलाकों में चलाई जाएंगी, जहां पर 12 मीटर की बड़ी बसें नहीं जा पाती हैं. इससे दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी.
दो रूट पर चल रहा मोहल्ला बस का ट्रायल:दिल्ली में 9 मीटर की दो मोहल्ला बस का ट्रायल चल रहा है. एक बस अक्षरधाम मंदिर से मयूर विहार फेस 3 और दूसरी बस मजलिस पार्क से प्रधान एन्क्लेव बुरारी तक चलाई जा रही है. मोहल्ला बस चलाने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सहायक यातायात निरीक्षक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जा रहा है. बता दें, इन बसों को उन इलाकों में चलाया जाएगा जहां पर अभी कोई बस नहीं चलती है. बसें छोटी होने के कारण यह आसानी से गलियों में घूम सकेंगी.