लखनऊ: बीते 30 मार्च को राजधानी के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच में ड्यूटी पर तैनात 6 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने चले गए. चेकिंग के दौरान इन सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी छोड़ मैच देखते हुए पाए जाने पर इन्हे तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया गया. सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल, 30 मार्च को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम LSG और पंजाब सुपर किंग के बीच आईपीएल मैच खेला गया था. इस दौरान अलग अलग चक्रों में पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के लिए कलर कोडिंग के पास दिए थे. इसी बीच कलर कोडिंग के लिए 6 सिपाही जिनकी ड्यूटी स्टेडियम के बाहर थी, वो मैच का लुफ्त उठाते दिखे. इन सिपाहियों के पास जो कलर कोडिंग के पास थे, वो स्टेडियम के बाहरी सुरक्षा के लिए निर्गत थे, ऐसे में जांच में वो पकड़े गए. अधिकारियों ने तत्काल उन्हें स्टेडियम से बाहर निकालते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भेज दिया.
इसे भी पढ़े-यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया