हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध मंदिर के रोट में खोट! पहले बकरों की नीलामी में धांधली, अब प्रसाद के सैंपल फेल - HAMIRPUR DEOTSIDH TEMPLE

हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Hamirpur Deotsidh Temple
हमीरपुर के दियोटसिद्ध मंदिर में बकरों की नीलामी और प्रसाद में मिलावट मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 9:36 AM IST

हमीरपुर:विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां दियोट को चढ़ाए जाने बकरों की नीलामी और बाबा के लिए चढ़ाए जाने वाले रोट में खोट निकल आया है. इससे भक्तों की आस्था पर गहरी चोट लगी है. बाबा बालक नाथ स्वयं तो पौणाहारी है. उनके लिए भक्तों द्वारा बड़ी श्रद्धा से रोट चढ़ाए जाते हैं.

बकरों की नीलामी में धांधली

दियोट नामक राक्षस जिसे बाबा ने गुफा से बाहर स्थान दिया, बकरे उसके लिए चढ़ते हैं. यहां रोट में खोट और बकरों की नीलामी में धांधली सामने आई है. बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में कुछ दिन पहले हुई बकरों की नीलामी में धांधली में अब मंदिर अधिकारी की लापरवाही उजागर हुई है. एसडीएम बड़सर एवं मंदिर न्यास अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने बकरा नीलामी के दिन मंदिर अधिकारी तथा अन्य कमेटी सदस्यों के अवकाश पर रहने का लिखित स्पष्टीकरण मांगा है.

हमीरपुर का सिद्धपीठ दियोटसिद्ध मंदिर (ETV Bharat)

एसडीएम बड़सर एवं मंदिर न्यास अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने साफ शब्दों में कहा है, "बकरा नीलामी के दिन मंदिर अधिकारी ने अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही दिखाई है, जिससे मंदिर की छवि धूमिल हुई है. मंदिर अधिकारी को 3 दिन के अंदर अपना लिखित स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए हैं. निर्धारित समय अवधि में उत्तर न देने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है."

बाबा बालक नाथ मंदिर (ETV Bharat)

दियोटसिद्ध के रोट में खोट

गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मिलावट विवाद के बाद अब कई मंदिरों के प्रसाद पर भक्तों की नजर टिकी हुई है. देश के प्रसिद्ध मंदिरों की संस्थाएं और ट्रस्ट इस मामले में अब सावधानी बरत रहे हैं. इसी बीच हिमाचल के जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कंडाघाट लैब ने इसको लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. लैब द्वारा जांचे गए रोट (प्रसाद) के सैंपल के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. जांच रिपोर्ट में रोट की गुणवत्ता स्वास्थ्य मानकों पर खरी नहीं उतरी है.

दियोटसिद्ध में मंदिर के रोट के सैंपल फेल (ETV Bharat)

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अनिल शर्मा ने कहा, "पिछले दिनों तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद (लड्डू) में मिलावट का मामला सामने आया था. उसी की तर्ज पर हमने कुछ मंदिरों से जांच के लिए सैंपल इकट्ठे कराए थे. दियोटसिद्ध में स्थित मंदिर से हमने रोट (प्रसाद) की गुणवत्ता के लिए सैंपल भरवाए थे. रोट (प्रसाद) की रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है और यह स्वास्थ्य मानकों पर फेल हुई है. उसमें बासीपन रेंसिडिटी का मामला सामने आया है. इसमें आगे की कार्रवाई करेंगे. मंदिर में अन्य लोग जो रोट बनाते हैं, हम उनसे गुजारिश करेंगे वो इस पर ध्यान दें. विभाग इस पर कार्रवाई करेगा."

बता दें कि अक्टूबर में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने मंदिर की कैंटीन और अन्य दुकानों में निरीक्षण कर रोट के सैंपल इकट्ठे किए थे. जांच रिपोर्ट में रोट के सैंपल फेल पाए गए हैं, जिससे मंदिर प्रशासन के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:दियोटसिद्ध में भरे रोट के सैंपल फेल, कंडाघाट से आई लैब की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरे की नीलामी में गड़बड़ी! जूनियर असिस्टेंट सस्पेंड

ये भी पढ़ें: दियोटसिद्ध मंदिर में ₹60 हजार में नीलाम कर दिए 35 बकरे, असिस्टेंट टेंपल ऑफिसर को जारी हुआ नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details