देवघर : श्रावणी मेला की तैयारियों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. जहां भी कोई कमी दिख रही है, अधिकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देते नजर आ रहे हैं. जिले में डीसी विशाल सागर खुद शहर के सभी चौक-चौराहों की निगरानी कर रहे हैं. जहां भी कोई कमी दिख रही है, उपायुक्त विशाल सागर खुद उस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते नजर आ रहे हैं. ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे काम में हो रही देरी को लेकर उपायुक्त सख्त नजर आए.
उपायुक्त विशाल सागर ने सभी ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रविवार को दोपहर 12 बजे तक सभी अधूरे काम पूरे नहीं हुए तो सभी ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने सभी ठेकेदारों को साफ तौर पर कहा कि अगर रविवार को दोपहर 12 बजे तक बचा हुआ काम पूरा नहीं हुआ तो सभी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. उन्होंने जिले के नजारत पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी ठेकेदारों को जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहें, नहीं तो सभी का भुगतान रोक दिया जाए.
उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश के बाद सभी ठेकेदार रेस होते नजर आ रहे हैं और समय पर अपना काम पूरा करने में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि 22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को सभी शिवभक्त बाबा धाम में जलाभिषेक करेंगे. इसलिए प्रशासन के लिए जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करना चुनौती है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.