उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मौसम; 35 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, धूप निकलने से दिन में राहत - WEATHER TODAY

अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना.

घने कोहरे की चेतावनी (फाइल फोटो)
घने कोहरे की चेतावनी (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2025, 5:25 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर तथा रात का तापमान सामान्य से कम चल रहा है. रात में ठंडक बढ़ी है, वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंडक से राहत मिली हुई है. प्रदेश के तराई वाले इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा भी बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.



घना कोहरा होने की संभावना :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.


राजधानी लखनऊ में रात के तापमान में कमी होने से तथा पश्चिमी हवाओं के चलने से ठंडक बरकरार है, वहीं दिन में आसमान साफ रहने तथा धूप निकलने से लोगों को ठंडक से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बुलंदशहर सबसे ठंडा :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं कानपुर देहात सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी चार से पांच दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. 1 फरवरी से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ सकता है, जिससे हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : यूपी में मौसम लेगा यू-टर्न; 30 और 31 जनवरी को होगी बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड - UP WEATHER FORECAST

ABOUT THE AUTHOR

...view details