इटावा :कोहरे का असर कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है. इटावा रेलवे जंक्शन पर रुकने वाली कई यात्री ट्रेनें कोहरे की वजह से रद्द हो गई हैं. इसी क्रम में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से इटावा स्टेशन पहुंचीं. ऐसे में सर्द हवाओं के बीच यात्री ठिठुरने को मजबूर दिखाई दिए. ट्रेनों के आने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य को रवाना हुए. कई यात्री सर्दी से बचने के लिए स्टेशन जंक्शन के बाहर आग का सहारा लेते दिखाई दिए.
इटावा में देरी से पहुंच रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें:दो दिन से मौसम ने अचानक करवट ली है. जिससे सर्दी अब चरम पर होने लगी है. दिन भर सूरज ने भी दर्शन नहीं दिए. सर्द हवाएं भी अब परेशान करने लगी हैं. सर्दी के इस मौसम में ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के कैंसिल और देरी से आने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. सर्द हवाओं के बीच ही यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए कोई वेटिंग रूम का सहारा ले रहा है तो कोई सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव तापते दिखाई देता है. यात्रा के दौरान बच्चों और बुजुर्ग लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.