हिसार:हरियाणा में मानसून के बाद अलग-अलग शहरों में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. डेंगू के बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, हिसार में भी लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिसार में डेंगू के मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है. अगर प्रदेश में बीस दिनों की बात की जाए तो, 909 डेंगू के केस पाए गए हैं.
पंचकूला में सबसे ज्यादा मरीज: सबसे ज्यादा केस पंचकूला में मिले हैं. अब तक पंचकूला में 733 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि ये आंकड़े 1 जून से अब तक के हैं. 1 जून से अब तक प्रदेश में 1541 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि पिछले साल प्रदेश में 3804 लोगों को डेंगू हुआ था. चार लोगों की मौत हुई थी. 12 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मरीजों की संख्या 909 तक पहुंच गई थी.
क्या है डेंगू?: डॉक्टर के मुताबिक, डेंगू एक तरह का वायरस है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू मच्छर दिन में काटता है. इन मच्छरों का प्रकोप बारिश और उसके बाद के मौसम में बढ़ता है. ठहरे हुए पानी में मच्छर अंडे देते हैं और इन्हीं दिनों डेंगू का कहर भी बढ़ता है. गड्ढे, नाली, कूलर, पुराने टायर, टूटी बोतलें, डिब्बों जैसी जगहों में रुके हुए पानी में डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं. डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा जांच (ELISA test) कराना जरूरी होती है.