राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन, मानव शृंखला बनाकर की सुरक्षा की मांग - Atrocities Hindus In Bangladesh

Atrocities Hindus in Bangladesh, राजधानी जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर रविवार को सर्व हिंदू समाज ने मानव शृंखला बनाकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया. साथ ही उसे रोकने और हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की.

Atrocities Hindus in Bangladesh
मानव शृंखला बनाकर की सुरक्षा की मांग (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 10:35 PM IST

बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने और उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर बारिश के बीच सर्व हिंदू समाज ने स्टैच्यू सर्किल पर मानव शृंखला बनाई. साथ ही प्रताड़ना का शिकार हो रहे हिंदू समाज के लिए विश्व समुदाय को एकजुट होकर खड़े होने की अपील की. इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार से समन्वय स्थापित कर शांति बहाल करने की नीति तैयार करने का भी आग्रह किया.

दरअसल, बांग्लादेश में रेवोलुशन के नाम पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसके विरोध में जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर सर्व हिंदू समाज इकट्ठा हुआ और यहां ह्यूमन चैन बनाते हुए विश्व संगठनों को इसके खिलाफ आवाज उठाने की मांग की. यहां विरोध जता रहे लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से हो रहे अत्याचार के विरोध में ये मानव शृंखला बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें -बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज, रैली निकालकर जताया विरोध - Bangladesh Crisis

इसके जरिए वो ये संदेश देना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए. इस मानव शृंखला के जरिए वो पूरे वर्ल्ड की मीडिया, ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन और यूएनओ को मैसेज देना चाहते हैं कि बांग्लादेश में जब एक हिंदू बच्ची पर अत्याचार होता है तो वो आवाज नहीं उठाते. जबकि दूसरी तरफ जब इजराइल में एक बच्चा समुद्र के किनारे मृत पाया गया था तो उस वीडियो से पूरा सिस्टम हिल गया था.

फिर आज जब बांग्लादेश में लाखों हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशंस ने क्यों चुप्पी साध रखी है. वहां से सिस्टम, पुलिस, आर्मी सब गायब है. नई सरकार आ गई है, उसने भी कोई एक्शन नहीं लिया. हिंदू परिवारों के घर लूटे जा रहे हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं.

वहीं, इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाने के लिए भी आवाज उठाई गई. साथ ही बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिंदुओं को बचाने के लिए बांग्लादेश के नए शासन पर दबाव बनाने की भी अपील की गई.

Last Updated : Aug 11, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details