राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा के 30 किमी दायरे में रहने वालों के वाहनों के लिए टोल फ्री करने की मांग, दी चक्का जाम की चेतावनी - Protest Against Toll in Anupgarh - PROTEST AGAINST TOLL IN ANUPGARH

अनूपगढ़ के 12 एमडी टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के वाहनों के लिए टोल फ्री करने को लेकर चल रहा धरना पांचवे दिन भी जारी रहा. धरना दे रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो चक्का जाम किया जाएगा.

Protest Against Toll in Anupgarh
धरना पांचवे दिन भी जारी (ETV Bharat Anupgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 6:35 PM IST

विधायक ने किया धरने का समर्थन, कहा-नहीं लें स्थानीय वाहनों से टोल (ETV Bharat Anupgarh)

अनूपगढ़: जिले की नई मंडी घडसाना स्थित 12 एमडी टोल प्लाजा के 30 किलोमीटर दायरे में रहने वाले लोगों के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना शनिवार को पांचवे दिन भी जारी रहा. स्थानीय विधायक शिमला नायक ने धरनार्थियों को अपना समर्थन दिया और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया.

शनिवर को अनूपगढ़ के एसडीएम और तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और धरनार्थियों से बातचीत की. क्षेत्रीय विधायक शिमला नायक भी धरना स्थल पर पहुंची और कहा कि जब तक एनएचआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धरनार्थियों से बातचीत नहीं करेंगे, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं किसान नेता सत्यप्रकाश सिहाग ने टोल प्लाजा पर अवैध वसूली और गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए कहा कि 12 एमडी टोल प्लाजा को लूट की दुकान बना दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक एनएचआई का कोई वरिष्ठ अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा, तो मंगलवार को NH911 भारत माला सड़क पर चक्का जाम किया जाएगा.

पढ़ें:बस्सी में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का धरना, स्थानीय वाहन टोल फ्री करने की मांग

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान, मजदूर और व्यापारी उपस्थित रहे और अपनी मांगों के लिए एकजुटता दिखाई. बता दें कि इस धरने को कस्बे के कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि संघर्ष को ओर अधिक तेज किया जाएगा. धरने को ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन, जीप यूनियन ने भी खुलकर समर्थन दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता भी तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details