अनूपगढ़: जिले की नई मंडी घडसाना स्थित 12 एमडी टोल प्लाजा के 30 किलोमीटर दायरे में रहने वाले लोगों के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना शनिवार को पांचवे दिन भी जारी रहा. स्थानीय विधायक शिमला नायक ने धरनार्थियों को अपना समर्थन दिया और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया.
शनिवर को अनूपगढ़ के एसडीएम और तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और धरनार्थियों से बातचीत की. क्षेत्रीय विधायक शिमला नायक भी धरना स्थल पर पहुंची और कहा कि जब तक एनएचआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धरनार्थियों से बातचीत नहीं करेंगे, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं किसान नेता सत्यप्रकाश सिहाग ने टोल प्लाजा पर अवैध वसूली और गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए कहा कि 12 एमडी टोल प्लाजा को लूट की दुकान बना दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक एनएचआई का कोई वरिष्ठ अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा, तो मंगलवार को NH911 भारत माला सड़क पर चक्का जाम किया जाएगा.