बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 3.73 लाख पोस्ट के साथ ट्रेंड कर रही बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड - BPSC CANDIDATE DEMAND

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BPSC अभ्यर्थियों की डिमांड ट्रेंड कर रही है. अब तक लाखों अभ्यर्थी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. पढ़ें खबर-

ट्रेंड कर रही BPSC अभ्यर्थियों की डिमांड
ट्रेंड कर रही BPSC अभ्यर्थियों की डिमांड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 5:21 PM IST

पटना : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीपीएससी 70 वीं के अभ्यर्थियों की डिमांड सुबह से ट्रेंड कर रही है. पटना की सड़कों पर प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक्स प्लेटफार्म पर #Reopen70thBPSCForm पर 3.73 लाख से अधिक ट्वीट पोस्ट हो चुके हैं. अभ्यर्थी डिमांड कर रहे हैं कि आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी दो दिन सर्वर डाउन रहने के कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. इन अभ्यर्थियों को दोबारा से फॉर्म भरने का मौका दिया जाए.

ट्रेंड कर रही BPSC अभ्यर्थियों की डिमांड : अभ्यर्थी डिमांड कर रहे हैं कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली बीपीएससी 70वीं की प्रीलिम्स परीक्षा के डेट को आगे और बढ़ाया जाए. तब तक के लिए बीच में दो दिन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को रिओपन किया जाए. अभ्यर्थी अपने इन मांगों को लेकर बीते 6 दिसंबर को पटना में सड़कों पर खूब बवाल किए थे और आंदोलन किए थे.

अभ्यर्थियों के भड़काने के आरोप में दिलीप गिरफ्तार : अभ्यर्थियों के समर्थन में खान सर, रहमान सर, धनंजय आईएएस जैसे बीपीएससी की तैयारी कराने वाले शिक्षक भी सड़क पर उतरे थे. लेकिन अभ्यर्थियों के इन मांग का कुछ नहीं हुआ. छात्रों के प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल में भी भेज दिया है. दिलीप पर छात्रों के आंदोलन को भड़काने का आरोप लगा है.

अभ्यर्थियों की बढ़ी बेचैनी : इसी बीच अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार 7 दिसंबर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी मिला है. अभ्यर्थियों ने अपने डिमांड को उपमुख्यमंत्री के सामने रखा है. उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है, लेकिन परीक्षा में महज 5 दिन शेष रह गए हैं. इस वजह से अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ी हुई है.

'छात्र नेता की गिरफ्तारी गलत' : छात्र नेता सौरभ कुमारका कहना है कि ''छात्र नेता दिलीप को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के जायज मांग का वह समर्थन कर रहे थे. मैं सरकार से डिमांड करता हूं कि अभ्यर्थियों की जो डिमांड है वह पूरी की जाए, साथ ही छात्र नेता दिलीप को रिहा किया जाय.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details