पटना: राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने एक कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए एक करोड़ की रंगदारी की मांगी है. जिसको लेकर कारोबारी ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद से इलाके कारोबारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
कपड़ा व्यवसायी से 1 करोड़ की रंगदारी: ताजा मामला पीरबहोर थाना अंतर्गत स्थित सुपर खेतान मार्केट का है. कपड़ा का कारोबार करने वाले कारोबारी अजय कुमार मोर से रजिस्ट्री डाक के माध्यम से पत्र भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम 15 दिनों में नहीं देने पर कारोबारी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें रजिस्ट्री डाक से उनके पते पर भेजा गया है.
जान से मारने की दी धमकी: रजिस्ट्री के लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम दानापुर के रहने वाले राजीव कुमार लिखा है. साथ ही लिफाफे पर दो मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा है कि 'अगर ज्यादा चालाकी की तो मेरा आदमी हत्या कर देगा.' इसके बाद पीड़ित कपड़ा कारोबारी अजय कुमार मोर ने पीरबहोर थाने में इसकी जानकारी दी. वहीं पीरबहोर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.