नवरात्रि में गरबा डांडिया ड्रेस की बढ़ी डिमांड, अनारकली और पंजाबी ड्रेस मार्केट में छाए - Garba Dandiya dress
Demand for Garba Dandiya dress नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है.ऐसे में मंदिर और पंडालों में विशेष साज सज्जा की गई है.हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के अवसर पर गरबा और डांडिया का आयोजन हो रहा है.जिसे लेकर बाजार भी गुलजार हैं.दुकानदारों को इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.
अनारकली और पंजाबी ड्रेस मार्केट में छाए (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : पूरे देश में नवरात्रि का पावन पर्व 03 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन से शुरू हो गया है. नवरात्रि का यह पावन पर्व नौ दिनों तक यानी 12 अक्टूबर तक रहने वाला है. देवी मंदिरों के साथ ही आयोजन स्थल में गरबा की धूम रहेगी. नवरात्रि पर्व को लेकर फैंसी ड्रेस की दुकान भी सजकर तैयार हो गई है. लोग अपनी अपनी पसंद के ड्रेस गरबा और डांडिया के लिए ले जा रहे हैं.
नौ दिनों तक होता है आयोजन :फैंसी ड्रेस दुकानदारों की माने तो खासतौर पर गरबा का आयोजन तीसरे दिन से लेकर 9 दिनों तक रहता है. गरबा को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. नवरात्रि में गरबा के शौकीन लोग नवरात्रि के पहले दिन से ही फैंसी ड्रेस की डिमांड करने लगते हैं. गरबा करने वाले लोग थीम के आधार पर भी अपनी मनपसंद ड्रेस रेंट पर ले जाते हैं. इसके साथ ही कई लोग गरबा और डांडिया के ड्रेस पंजाबी, मराठी, गुजराती और कश्मीरी भी पसंद करते हैं.
हल्के रंग के गरबा ड्रेस बाजार में छाए (ETV Bharat Chhattisgarh)
गरबा ड्रेस के साथ ज्वेलरी की भी डिमांड बढ़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुलिस कैदी ड्रेस भी लोगों की बन रहा पसंद (ETV Bharat Chhattisgarh)
लाइट ड्रेस बनीं पहली पसंद :फैंसी ड्रेस दुकान का राज अग्रवाल ने बताया कि "वर्तमान समय में लोग गरबा करने के लिए लाइटवेट ड्रेस ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हेवी ड्रेस पहनकर लोग गरबा कर नहीं कर पाते और खेल नहीं पाते. जॉब करने वाले महिला और पुरुषों को समय कम मिलता है. जिसकी वजह से भी हेवी ड्रेस की बजाय लाइट ड्रेस पर पहनना पसंद करते हैं. राजधानी में पहली बार नवरात्र के तीसरे दिन से छठवें दिन तक एक निजी होटल में गरबा का आयोजन शुरू होने वाला है. नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है. जॉब करने वाले लोगों के लिए सैटरडे और संडे का समय बेहतर रहने वाला है. प्रॉपर जो लोग गरबा करने वाले होते हैं. वही लोग हैवी ड्रेस पसंद कर रहे हैं.
अलग-अलग दिन के हिसाब से ड्रेस (ETV Bharat Chhattisgarh)
महिलाएं कर रहीं हैं खरीदारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
''गरबा को लेकर लोगों के मूड में भी बदलाव आया है उसके साथ ही डिजाइन और पैटर्न में भी काफी कुछ बदलाव आया है. ड्रेस में थीम की बात करें तो जोकर, वर्ल्ड कप, मनीहाइट्स, साउथ इंडियन, अनारकली, चोर पुलिस वाली ड्रेस के साथ ही पंजाबी ड्रेस भी उपलब्ध है."- राज अग्रवाल, फैंसी ड्रेस दुकानदार
नवरात्रि को लेकर गरबा डांडिया ड्रेस की बढ़ी डिमांड (ETV Bharat Chhattisgarh)
फैंसी ड्रेस की दुकानदार भारत अग्रवाल में बताया कि "नवरात्रि की शुरुआत होते ही लोगों में गरबा को लेकर नया से नया ड्रेस की डिमांड रहती है. सबसे अलग और डिफरेंट ड्रेस की तलाश में लोग अलग-अलग दुकानों में घूमते हुए नज़र आते हैं. जो ड्रेस सबसे ज्यादा खूबसूरत और काफी अलग होता है. इसकी बुकिंग भी गरबा करने वाले लोग कर लेते हैं.''
''इस बार राजधानी में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 25 जगहों पर गरबा का आयोजन होने जा रहा है. दुकानों में पहुंचने वाले कुछ कस्टमर ने बताया कि इस बार पहले दिन से ही ड्रेस कोड की शुरुआत होने जा रही है. गरबा ड्रेस रेंट पर 300 और 400 रुपए है. ज्वेलरी आइटम मिलाकर ड्रेस रेंट पर 500 से 600 रुपए है. दुकानदारों को भी इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है."- भारत अग्रवाल, दुकानदार
इस बार दसवें दिन तक रहेगी डिमांड :फैंसी ड्रेस दुकानदार सुषमा अग्रवाल के मुताबिक नवरात्रि में गरबा को लेकर इस बार अलग-अलग पैटर्न की ड्रेस भी उपलब्ध है. सिंपल प्लेन और बॉर्डर के साथ ही धोती पैटर्न पर ड्रेस मौजूद है. गरबा के लिए ड्रेस का रेंट 300 से शुरू होकर 400 और 500 रुपए तक रहता है. लेकिन पैटर्न डिजाइन और ज्वेलरी डिफरेंट रहने पर एक ड्रेस 1000 रुपये रेंट पर भी उपलब्ध है. फैंसी ड्रेस दुकानदार ने बताया की नवरात्रि के दौरान गरबा की शुरुआत तीसरे चौथे दिन से लेकर नवमी और दसवीं तक भी रहती है.