ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की दस्तक, सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सरगुजा में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

COLD WAVE HITS IN CG
सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सर्दी की दस्तक के बाद अब ठंड का दौर शुरू हो चुका है. राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है. सरगुजा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. यह आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है. पूरे सरगुजा संभाग में पिछले तीन चार दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे गिर गया है. जिसके कारण यह पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. छत्तीसगढ़ में उत्तर से हवाएं चल रही है जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. सरगुजा में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इस संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ में सर्दी के बीच होगी बारिश: एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से आने वाले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के बाद वह डिप्रेशन में बदलता है तो बादल छाए रहने की वजह से छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. 25 नवंबर को प्रदेश के सुकमा और कोंटा इलाके में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. बारिश होने की वजह से बस्तर के सुकमा और कोंटा में सर्दी और बढ़ सकती है. जिससे लोगों को आने वाले दिनों में परेशानी भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में सर्दी पर मौसम विभाग का बयान (ETV BHARAT)

पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम इन दिनों ड्राई है. उत्तर से हवा चलने के कारण पिछले 5 दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज होगी. बुधवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है. पूरा सरगुजा का इलाका शीतलहर की चपेट में है. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर कोल्ड वेव घोषित कर दिया जाता है: सुनील कुमार गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर

छत्तीसगढ़ में क्या है ठंड की मौजूदा स्थिति ?: प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की जा रही है. एक नजर प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों के बुधवार को दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान पर

  1. रायपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
  2. रायपुर माना में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
  3. रायपुर के लाभांडी में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा
  4. बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा
  5. पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
  6. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा
  7. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  8. राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा

इन शहरों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान में कमी अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ है. यहां 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में शीतलहर के बारे में जानकारी दी है.

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द, इन राज्यों से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन में फिर लहराया परचम, इस जिले को मिलेगा बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

सुप्रीम कोर्ट के वारंट का झांसा देकर लाखों की ठगी, 5 दिनों तक ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सर्दी की दस्तक के बाद अब ठंड का दौर शुरू हो चुका है. राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है. सरगुजा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. यह आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है. पूरे सरगुजा संभाग में पिछले तीन चार दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे गिर गया है. जिसके कारण यह पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. छत्तीसगढ़ में उत्तर से हवाएं चल रही है जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. सरगुजा में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इस संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ में सर्दी के बीच होगी बारिश: एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से आने वाले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के बाद वह डिप्रेशन में बदलता है तो बादल छाए रहने की वजह से छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. 25 नवंबर को प्रदेश के सुकमा और कोंटा इलाके में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. बारिश होने की वजह से बस्तर के सुकमा और कोंटा में सर्दी और बढ़ सकती है. जिससे लोगों को आने वाले दिनों में परेशानी भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में सर्दी पर मौसम विभाग का बयान (ETV BHARAT)

पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम इन दिनों ड्राई है. उत्तर से हवा चलने के कारण पिछले 5 दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज होगी. बुधवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है. पूरा सरगुजा का इलाका शीतलहर की चपेट में है. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर कोल्ड वेव घोषित कर दिया जाता है: सुनील कुमार गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर

छत्तीसगढ़ में क्या है ठंड की मौजूदा स्थिति ?: प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की जा रही है. एक नजर प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों के बुधवार को दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान पर

  1. रायपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
  2. रायपुर माना में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
  3. रायपुर के लाभांडी में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा
  4. बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा
  5. पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
  6. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा
  7. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  8. राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा

इन शहरों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान में कमी अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ है. यहां 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में शीतलहर के बारे में जानकारी दी है.

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द, इन राज्यों से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन में फिर लहराया परचम, इस जिले को मिलेगा बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

सुप्रीम कोर्ट के वारंट का झांसा देकर लाखों की ठगी, 5 दिनों तक ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.