रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिंदू संगठनों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है. हिंदू संगठनों ने प्रदेश में सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है. रायपुर के मोती बाग चौक पर प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें सर्व हिंदू समाज, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है. इनके अलावा प्रदेश के साधु संतों ने भी हिस्सा लिया. विरोध प्रदर्शन के बाद यहां मौजूद सभी हिंदू संगठनों ने प्रदेश में सनातन बोर्ड गठन को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
हिंदू संगठनों की क्या है मांग?: इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक घनश्याम चौधरी ने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के पवित्र धार्मिक स्थल में प्रसाद में पशु की चर्बी मिलकर प्रसाद को दूषित करने का काम किया गया है. इसको लेकर पूरे देश में हिंदू समाज में गुस्सा है. इस तरह के कार्य दंडनीय हैं. इस काम के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ऐसा इसलिए हुआ है कि हिंदू समाज के मंदिरों का संचालन का जिम्मा सरकार के हाथ में है. ऐसे में धार्मिक स्थल का संचालन हिंदू समाज को दिया जाना चाहिए.