दुर्ग :हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गई.इस अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.दुर्ग में मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर स्मृति रैली का आयोजन किया गया.
हॉकी खिलाड़ियों ने निकाली रैली :दुर्ग के हॉकी खेल मैदान से निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया . इस दौरान खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद अमर रहे जैसे नारे भी लगाए. ये रैली पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद सुराना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर खत्म हुई.
इस दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान एवं अर्जुन अवॉर्डी सबा अंजुम मुख्य रूप से मौजूद थी. उन्होंने मेजर ध्यानचंद के हॉकी में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें देश का गौरव बताया. साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं देने की मांग की.