उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेंट मेरीज की छात्रा की मौत की CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल

प्रयागराज के सेंट मेरीज कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में ठहराया था कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार

हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल
हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

प्रयागराज:सेंट मेरीज कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल की गई है. एडवोकेट गौरव द्विवेदी ने मुख्य न्यायमूर्ति से दिवाकर नाथ त्रिपाठी की लेटर पिटीशन पर सुओ संज्ञान लेते हुए नाबालिग छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि प्रीतम नगर की रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा ने 22 अक्टूबर को घर में उस समय आत्महत्या कर ली थी, जब उसके माता पिता घर पर नहीं थे. लेटर पिटीशन में सुसाइड नोट का हवाला दिया गया है. जिसमें छात्रा ने से मौत के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए स्कूल को बंद करने की बात कही है. लेटर पिटीशन में मौत की मामले में सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है. साथ ही प्रिंसिपल को निलंबित करने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग भी की गई है.

इसके अलावा डीएम को नाबालिगों पर निजी संस्थान द्वारा किए गए उत्पीड़न के कारण सुरक्षा उपायों की निगरानी के संबंध में व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने और सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश देने का निर्देश देने की मांग की गई है. साथ ही प्रत्येक स्कूल और कॉलेज (सरकारी या निजी) में कानूनी/मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की नियुक्ति के संबंध में अनिवार्य परिपत्र जारी करने का निर्देश दिए जाने की मांग भी की गई है.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट का फैसला; पिता को मिल रही पेंशन, तब भी मां की मृत्यु पर बेटी अनुकंप नियुक्ति पाने की अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details