जशपुर : बगीचा के मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने का आरोप एक कांग्रेस नेता पर लगा था. जिसके विरोध में मातृ शक्ति ने प्रदर्शन किया. घटना के बाद से आंदोलन को लेकर चल रहे ढुलमुल रवैये से महिलाएं आक्रोशित हो गई. घटना के विरोध में रैली का नेतृत्व करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मामले की नए सिरे से जांच करते हुए, आरोपित नासिर खान को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है. मांग पूरी ना होने पर आक्रोश रैली निकालने की चेतावनी भी आंदोलनकारियों ने दिया है.
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध :इससे पहले मंगलवार की सुबह से ही इस घटना के विरोध में बगीचा पूरी तरह से बंद रहा है. यहां तक नगर में एक भी होटल और चाय ठेला भी नहीं खुला. बंद का आह्वान हिंदू संगठनों ने किया था. रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष बगीचा के हाई स्कूल मैंदान में जुटे थे. जयश्री राम और हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे के नारे के साथ दोपहर लगभग 2 बजे रैली शुरू हुई. पुलिस थाना,दुर्गा मंदिर होते हुए रैली बस स्टेण्ड पहुंच कर सभा में बदल गई.बस स्टेण्ड में आयोजित सभा में नारी शक्ति दुर्गा मंदिर में हुई घटना और इसे लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के लचर रवैये पर जमकर भड़की.
आरोपित नासिर अली खान ने दुर्गा मंदिर में चल रहे आरती और भक्ति संगीत पर आपत्ति थी. घटना दर्शाती है कि हिंदूओं की भावनाओं को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. जिस बगीचा क्षेत्र में एक-दो मुस्लिम परिवार रहा करते थे,वहां आज पूरी की पूरी बस्ती बस गई है. ये कहां से आए हैं और इनका आधार कार्ड सहित दस्तावेज कैसे बन गया?इसकी जांच होनी चाहिए -प्रतिभा सिंह,खुड़िया रानी मातृशक्ति प्रमुख
प्रतिभा सिंह ने आरोपित नासिर अली खान के पेट्रोल पंप सहित सभी चल-अचल संपत्ति की जांच करने की मांग भी की. वहीं जनजातिय सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने कहा कि हिंदू कभी किसी दूसरे धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करता. लेकिन जब दूसरे धर्म वाले हमारे पूजा और आस्था को ठेस पहुंचाते हैं तो हमारे बीच में से ही कुछ लोग उन्हें संरक्षण देने का काम करते हैं.