महासमुंद : बरोण्डा बाजार के शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं. अपचारी बालकों ने भागने से पहले नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर मारकर घायल किया. इसके बाद उनसे चाबी छीनकर मेन गेट खोला और फरार हो गए. फरार होने की घटना सुबह 5 से 6 बजे की बताई जा रही हैं .दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
किन अपराधों में बंद थे अपचारी बालक :बता दें कि फरार हुए चार अपचारी बालकों में से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में था. इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली का रहने वाला है.बालकों के फरार होने की सूचना बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
बाल सुधार गृह की सुरक्षा में चूक (ETV Bharat Chhattisgarh) पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह से भाग चुके हैं बच्चे (ETV Bharat Chhattisgarh)
शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से सुबह 4 बालक नगर सैनिक और अटेंडर को घायल कर फरार हुए हैं.जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से चारों तरफ कर रही हैं. निश्चित ही यह गंभीर मामला हैं. बाल संप्रेक्षण गृह में सुरक्षा की कमी तो नजर आ रही हैं जिसे दूर करने की जरुरत हैं- मंजुलता बाज, एसडीओपी
फरार बालकों की पुलिस कर रही तलाश (ETV Bharat Chhattisgarh) गौरतलब है कि महासमुंद बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों के फरार होने की यह पहली घटना नहीं हैं.इससे पहले भी गंभीर मामलों में यहां लाए गए अपचारी बालक दीवार फांदकर फरार हो चुके हैं.फिर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां पर नहीं किए गए हैं.