नई दिल्ली:बुधवार देर रात बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों को खूब भिगोया. रात से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह भी रुक-रुककर जारी है. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव और लंबा जाम भी देखा गया. बुधवार शाम बारिश के बाद संगम विहार इलाके में भारी जल भराव हो गया. जल भराव के कारण संगम विहार सनी बाजार रोड पर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए सड़क मानो जमीन में धस गई हो.
सड़क पर बने गड्ढे में घुसा ट्रक:शनि बाजार रोड संगम विहार की मुख्य सड़क है, जहां से हर रोज हजारों लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं. हल्की सी बारिश के बाद ही इस सड़क पर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिसके बाद यहां के लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुख्य सड़क पर गड्ढे हो जाने से लोगों को गलियों से होकर गुजरना पड़ा. आपको बता दे की संगम विहार की एक इकलौती यही सड़क नहीं है जहां यह स्थिति है. देवली विधानसभा की कई मुख्य सड़कों का हाल भी बेहाल है. वहीं, शनि बाजार रोड पर गड्ढे में जरूरी राहत सामग्री पहुंचने वाला ट्रक गड्ढे में जा घुसा. जो स्थानीय विधायक और नेताओं के विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब