दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली की नारकोट‍िक्‍स टीम ने पकड़ी प्रत‍िबंध‍ित नशीली दवाएं, ड्रग पैडलर अरेस्‍ट - Drug Supplier Arrested In Delhi - DRUG SUPPLIER ARRESTED IN DELHI

Drug Supplier Arrested In Delhi: द‍िल्‍ली में नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस की अलग-अलग टीम ज‍िलों में मुस्‍तैदी से काम कर रही हैं. इस गोरखधंधे में संल‍िप्‍त लोगों की लगातार धरपकड़ भी हो रही है. इस कड़ी में रोह‍िणी जि‍ले की नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वायड ने प्रत‍िबंधित दवाओं को बेचने के मामले का पर्दाफाश कि‍या है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 7:22 AM IST

नई द‍िल्‍ली: रोह‍िणी जि‍ले की नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वायड ने 31 साल के ड्रग्‍स पैडलर साहिद उर्फ ​​गुल्ला को ग‍िरफ्तार क‍िया है. ज‍िसके पास से वर्नर-एन टैबलेट (ब्यूप्रेनोर्फिन और नालोक्सोन सब्लिंगुअल टैबलेट आईपी) और एविल इंजेक्शन शीशियां (फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन आईपी) बरामद हुई हैं. इन दवाओं को मोटे दाम पर बेचा जाता था. रोह‍िणी ज‍िला डीसीपी डॉ. जी.एस. सिद्धू के मुताब‍िक खुफिया जानकारी म‍िली थी ज‍िसके बाद उसको पुख्‍ता कर दब‍िश दी गई.

डीसीपी ने कहा कि, "30 मई को नारकोटिक्स स्क्वाड, रोहिणी जिला के प्रेम नगर थाना अंतर्गत इलाके में एक ड्रग तस्कर की गतिविधि के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन क‍िया गया. टारगेट को दबोचने के ल‍िए प्रेम नगर थाना क्षेत्र इलाके में जाल ब‍िछाया गया. टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद साहिद उर्फ ​​गुल्ला (31) निवासी प्रेम नगर-III, दिल्ली को पकड़ लिया जब वह इलाके में आया. उसकी तलाशी लेने पर 60 वर्नोर-एन टैबलेट (ब्यूप्रेनोर्फिन और नालोक्सोन सब्लिंगुअल टैबलेट आईपी) और 39 एविल इंजेक्शन शीशियां (फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन आईपी) बरामद की गईं हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा: एक करोड़ रुपये हड़पने के मामले में कंपनी सहित नौ नामजद आरोपियों पर मुकदमा

डीसीपी ने कहा कि, इन सभी टैबलेट्स को जब्‍त कर ल‍िया गया है. इन सभी दवाओं का सेवन दर्द दूर करने के अलावा नशे की लत को पूरा करने के ल‍िए भी क‍िया जाता है. पुल‍िस ने प्रेम नगर थाने में आरोपी के ख‍िलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 8सी/22 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपी मोहम्‍मद साहिद नशे के आदी लोगों को नशीले पदार्थ बेचा करता था.

ये भी पढ़ें:क्राइम ब्रांच ने ट‍िल्‍लू-ताजपुर‍िया गैंग के शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, व‍िरोधी गैंग के ख‍िलाफ बड़े वारदात की थी तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details