नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क ( दिल्ली चिड़ियाघर) के समय में बदलाव किया गया है. अब लोगों को शाम 4:30 बजे के बाद प्रवेश देना बंद कर दिया गया है. भीषण गर्मी और तेज धूप में लोगों को चिड़ियाघर ना घूमना पड़े, इसके लिए समय में बदलाव किया गया था. गर्मी में शाम 7:00 बजे तक पर्यटक दिल्ली चिड़ियाघर घूम सकते थे लेकिन अब शाम 4:30 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया है लोग शाम साढ़े पांच बजे तक ही चिड़ियाघर घूम सकते हैं.
पार्क में हजारों कि तादाद में आते हैं लोगः दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों की संख्या में लोग जानवरों और पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. गर्मियों में दोपहर के वक्त भीषण गर्मी के कारण तापमान बढ़ने पर पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो गई थी. दोपहर में तेज धूप होने के कारण जानवर भी अपने बाड़े में नहीं बल्कि छांव में बैठे रहते थे. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक जानवरों और पक्षियों को सही तरीके से देखा नहीं पाते थे.
गर्मियों के कारण समय में किया गया था बदलावःनेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर संजीत कुमार ने बताया कि जून में भीषण गर्मी के कारण दिल्ली चिड़ियाघर मैं प्रवेश के समय में बदलाव किया गया था. लोगों को शाम 5:30 तक चिड़ियाघर में प्रवेश दिया जाता था. इसके बाद लोग शाम 7:00 तक दिल्ली चिड़ियाघर घूमते थे.