नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौसम में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. IMD के अनुसार मौसम में इस तरह के बदलाव होते रहेंगे. तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में यह सीजन सावधानियों वाला है.
आईएमडी के अनसुार, बुधवार को अधिकतम तापमान महज 33.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा।कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. पालम में अधिकतम तापमान 31.7, रिज में 32.7 डिग्री, आया नगर में 32.5 डिग्री, गुरुग्राम में 32.4 डिग्री, गाजियाबाद में 31.7 डिग्री, नजफगढ़ में 32.2 डिग्री, नरेला में 30.6 डिग्री, नोएडा में 32.8 डिग्री, पूसा में 32.4 डिग्री, मयूर विहार में 31.8 डिग्री और राज घाट में 32.8 डिग्री रहा.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली के मौसम की तो आज हल्की हवाएं चलती रहेंगी. वहीं अधिकतम तापमान आज भी सामान्य रूप से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने का भी पूर्वानुमान है. धूप की चटक कम रहेगी. धूप छांव का खेल भी दिल्ली में जारी रहेगा. चल रही हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल 28 अक्टूबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी गिरावट होती हुई मौसम विभाग को नजर नहीं आ रही है. इसके अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.