नई दिल्ली: दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में अब चिलचिलाती गर्मी सताने लगी है और गर्मी का ये सितम इस हफ्ते जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का मौसम इस पूरे हफ्ते और अधिक गर्म होने वाला है. दिल्ली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें तो आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री पहुंच सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में बुधवार सुबह तापमान 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 29 डिग्री, और नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
16 मई को और गर्म हो सकता है दिन
कल गुरूवार 16 मई को गर्मी और अधिक बढ़ेगी. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. 17 से 20 मई तक तेज गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी. इनकी गति 20 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. 17 से 19 मई तक अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 241, गुरुग्राम में 242, गाजियाबाद में 209, ग्रेटर नोएडा में 316, नोएडा में 275 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 306, आनंद विहार में 324, नोएडा में 307, जहांगीरपुरी में 328, शादीपुर में 350 और एनएसआईटी द्वारका में 343 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के 24 इलाकों में एक AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 280, DTU में 293, आईटीओ में 243, सिरी फोर्ट में 220, आरके पुरम में 224, पंजाबी बाग में 261, आया नगर में 204, नॉर्थ कैंपस डीयू में 222, मथुरा रोड में 241, आईजीआई एयरपोर्ट 232, नेहरू नगर 214, द्वारका सेक्टर 82, सेक्टर पटपड़गंज 269, अशोक विहार 234, सोनिया विहार 270, रोहिणी 297, विवेक विहार 240, नजफगढ़ 202, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 208, ओखला फेस 2 में 230, वजीरपुर 284, बवाना में 294, पूषा में 223, न्यू मोती बाग 208 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान...'आज नहीं बोली तो हर रोज मरेगी'
ये भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना निंदनीय, मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे सीएम केजरीवाल- संजय सिंह