ETV Bharat / bharat

परिवर्तन रैली में PM मोदी ने केजरीवाल पर फिर कसा तंज, बोले-'आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे' - PM MODI ATTACK ON ARVIND KEJRIWAL

दिल्ली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को फिर "आपदा" सरकार बताकर केजरीवाल पर कसा था तंज़

PM Modi ने Arvind Kejriwal पर फिर कसा तंज
PM Modi ने Arvind Kejriwal पर फिर कसा तंज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2025, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. रविवार को रोहिणी में आयोजित परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को मौका देने की अपील की. उन्होंने अपने 48 मिनट लंबे भाषण में दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए और भाजपा के विकास मॉडल को सामने रखा. उन्होंने नारा दिया कि 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'

दिल्ली को "आपदा से मुक्ति" का आह्वान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली के विकास कार्यों की चर्चा से की. उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास से जुड़ी हज़ारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके आया हूँ. दिल्ली वालों का उत्साह और उमंग वाकई अद्भुत है." उन्होंने 2025 को भारत के विकास के अगले पड़ाव का महत्वपूर्ण समय बताते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए भाजपा को दिल्ली में सत्ता सौंपना जरूरी है. "बीते 10 वर्षों में दिल्ली ने जो राज्य सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है. अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'

दिल्ली के लिए भाजपा का रोडमैप: प्रधानमंत्री ने भाजपा की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को नई अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और भाजपा के विकास रोडमैप को समझाएं. उन्होंने कहा, "दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी बड़े काम हो रहे हैं, वे केंद्र सरकार ही कर रही है. भाजपा की सरकार दिल्ली को झुग्गी-झोपड़ी से निकालकर स्वाभिमान अपार्टमेंट की ओर ले जाएगी."

आप सरकार पर तीखे प्रहार: पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 10 साल "आपदा" जैसे साबित हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता के हितों की अनदेखी की और विकास योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित रखा. उन्होंने कहा, "जब दिल्ली के लोग कोरोना के दौरान दवाओं के लिए परेशान थे, तब आप सरकार शीशमहल बनवा रही थी. दिल्ली की जनता ने देखा है कि कैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य, और परिवहन के क्षेत्र में यह सरकार नाकाम रही है."

महिलाओं और युवाओं पर फोकस: प्रधानमंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं और बेटियों की पहली पसंद बनी है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए आप सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इन्हें दिल्ली में लागू करने से रोका. "आपदा वाली सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया. यह राजनीति में नीति, नीयत और निष्ठा के सवाल उठाती है."

दिल्ली में बदलाव की उम्मीद: प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को विधानसभा में मौका देगी. उन्होंने कहा, "दिल्ली ने नॉर्थ ईस्ट, साउथ, हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की सफलता देखी है. मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलेगा."

परिवर्तन रैली में उमड़ा जनसैलाब: रोहिणी की परिवर्तन रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए लोग सुबह से ही रैली स्थल पर पहुंचने लगे थे. भाजपा ने इसे अपनी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बताया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन भाजपा के लिए बड़ा चुनावी दांव साबित हो सकता है. उन्होंने दिल्ली के विकास, आप सरकार की विफलताओं, और भाजपा के रोडमैप को विस्तार से प्रस्तुत किया. अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को मौका देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में दाखिल हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन, PM मोदी ने किया उद्घाटन, किराया 20 रुपए से शुरू
  2. बीते 10 सालों में मेट्रो नेटवर्क के मामले में भारत बना दुनिया का तीसरा देश: PM नरेंद्र मोदी
  3. 'काम की राजनीति करें, आपदा दिल्ली में नहीं BJP में आई है', ...केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार
  4. दिल्ली की रैली में पीएम मोदी बोले- मैं भी ‘शीश महल’ बना सकता था लेकिन...

नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. रविवार को रोहिणी में आयोजित परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को मौका देने की अपील की. उन्होंने अपने 48 मिनट लंबे भाषण में दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए और भाजपा के विकास मॉडल को सामने रखा. उन्होंने नारा दिया कि 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'

दिल्ली को "आपदा से मुक्ति" का आह्वान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली के विकास कार्यों की चर्चा से की. उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास से जुड़ी हज़ारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके आया हूँ. दिल्ली वालों का उत्साह और उमंग वाकई अद्भुत है." उन्होंने 2025 को भारत के विकास के अगले पड़ाव का महत्वपूर्ण समय बताते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए भाजपा को दिल्ली में सत्ता सौंपना जरूरी है. "बीते 10 वर्षों में दिल्ली ने जो राज्य सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है. अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'

दिल्ली के लिए भाजपा का रोडमैप: प्रधानमंत्री ने भाजपा की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को नई अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और भाजपा के विकास रोडमैप को समझाएं. उन्होंने कहा, "दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी बड़े काम हो रहे हैं, वे केंद्र सरकार ही कर रही है. भाजपा की सरकार दिल्ली को झुग्गी-झोपड़ी से निकालकर स्वाभिमान अपार्टमेंट की ओर ले जाएगी."

आप सरकार पर तीखे प्रहार: पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 10 साल "आपदा" जैसे साबित हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता के हितों की अनदेखी की और विकास योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित रखा. उन्होंने कहा, "जब दिल्ली के लोग कोरोना के दौरान दवाओं के लिए परेशान थे, तब आप सरकार शीशमहल बनवा रही थी. दिल्ली की जनता ने देखा है कि कैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य, और परिवहन के क्षेत्र में यह सरकार नाकाम रही है."

महिलाओं और युवाओं पर फोकस: प्रधानमंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं और बेटियों की पहली पसंद बनी है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए आप सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इन्हें दिल्ली में लागू करने से रोका. "आपदा वाली सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया. यह राजनीति में नीति, नीयत और निष्ठा के सवाल उठाती है."

दिल्ली में बदलाव की उम्मीद: प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को विधानसभा में मौका देगी. उन्होंने कहा, "दिल्ली ने नॉर्थ ईस्ट, साउथ, हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की सफलता देखी है. मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलेगा."

परिवर्तन रैली में उमड़ा जनसैलाब: रोहिणी की परिवर्तन रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए लोग सुबह से ही रैली स्थल पर पहुंचने लगे थे. भाजपा ने इसे अपनी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बताया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन भाजपा के लिए बड़ा चुनावी दांव साबित हो सकता है. उन्होंने दिल्ली के विकास, आप सरकार की विफलताओं, और भाजपा के रोडमैप को विस्तार से प्रस्तुत किया. अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को मौका देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में दाखिल हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन, PM मोदी ने किया उद्घाटन, किराया 20 रुपए से शुरू
  2. बीते 10 सालों में मेट्रो नेटवर्क के मामले में भारत बना दुनिया का तीसरा देश: PM नरेंद्र मोदी
  3. 'काम की राजनीति करें, आपदा दिल्ली में नहीं BJP में आई है', ...केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार
  4. दिल्ली की रैली में पीएम मोदी बोले- मैं भी ‘शीश महल’ बना सकता था लेकिन...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.