नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. रविवार को रोहिणी में आयोजित परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को मौका देने की अपील की. उन्होंने अपने 48 मिनट लंबे भाषण में दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए और भाजपा के विकास मॉडल को सामने रखा. उन्होंने नारा दिया कि 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'
दिल्ली को "आपदा से मुक्ति" का आह्वान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली के विकास कार्यों की चर्चा से की. उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास से जुड़ी हज़ारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके आया हूँ. दिल्ली वालों का उत्साह और उमंग वाकई अद्भुत है." उन्होंने 2025 को भारत के विकास के अगले पड़ाव का महत्वपूर्ण समय बताते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए भाजपा को दिल्ली में सत्ता सौंपना जरूरी है. "बीते 10 वर्षों में दिल्ली ने जो राज्य सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है. अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'
#WATCH | Delhi: At BJP's Parivartan rally, Prime Minister Narendra Modi says " the 'aap-da' people have left no stone unturned in destroying delhi's transport system. these people are not paying any attention to the maintenance of buses. the common citizens of delhi have suffered… pic.twitter.com/I93IqlMaKz
— ANI (@ANI) January 5, 2025
दिल्ली के लिए भाजपा का रोडमैप: प्रधानमंत्री ने भाजपा की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को नई अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और भाजपा के विकास रोडमैप को समझाएं. उन्होंने कहा, "दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी बड़े काम हो रहे हैं, वे केंद्र सरकार ही कर रही है. भाजपा की सरकार दिल्ली को झुग्गी-झोपड़ी से निकालकर स्वाभिमान अपार्टमेंट की ओर ले जाएगी."
आप सरकार पर तीखे प्रहार: पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 10 साल "आपदा" जैसे साबित हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता के हितों की अनदेखी की और विकास योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित रखा. उन्होंने कहा, "जब दिल्ली के लोग कोरोना के दौरान दवाओं के लिए परेशान थे, तब आप सरकार शीशमहल बनवा रही थी. दिल्ली की जनता ने देखा है कि कैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य, और परिवहन के क्षेत्र में यह सरकार नाकाम रही है."
#WATCH | Delhi: At BJP's Parivartan rally, Prime Minister Narendra Modi says " the entire delhi is proud of bharat mandapam, yashobhoomi, kartavya path...i feel sad that the 'aap-da' people have wasted 10 years of the people of delhi. there are several places in delhi where cabs… pic.twitter.com/1EdJIueRrS
— ANI (@ANI) January 5, 2025
महिलाओं और युवाओं पर फोकस: प्रधानमंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं और बेटियों की पहली पसंद बनी है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए आप सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इन्हें दिल्ली में लागू करने से रोका. "आपदा वाली सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया. यह राजनीति में नीति, नीयत और निष्ठा के सवाल उठाती है."
#WATCH | Delhi: At BJP's Parivartan rally, Prime Minister Narendra Modi says " this 'aap-da' government does not have a vision for the development of the people of delhi. even today, all the development works in delhi are done by the central government. delhi metro has reached… pic.twitter.com/v8I6cfSmFe
— ANI (@ANI) January 5, 2025
दिल्ली में बदलाव की उम्मीद: प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को विधानसभा में मौका देगी. उन्होंने कहा, "दिल्ली ने नॉर्थ ईस्ट, साउथ, हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की सफलता देखी है. मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलेगा."
परिवर्तन रैली में उमड़ा जनसैलाब: रोहिणी की परिवर्तन रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए लोग सुबह से ही रैली स्थल पर पहुंचने लगे थे. भाजपा ने इसे अपनी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बताया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन भाजपा के लिए बड़ा चुनावी दांव साबित हो सकता है. उन्होंने दिल्ली के विकास, आप सरकार की विफलताओं, और भाजपा के रोडमैप को विस्तार से प्रस्तुत किया. अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को मौका देती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: