नई दिल्लीः उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी की तपिश जारी है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी भी देखने को मिल रही है. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भीषण गर्मी पड़ रही है. IMD ने बारिश को लेकर फिलहाल कोई राहत की खबर नहीं दी है. अभी बारिश के आसार दूर-दूर तक नजर नही आ रहे हैं.
दिल्ली में आज रविवार से सूरज के तेवर और तल्ख होंगे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कई इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. दोपहर के समय धूल भरी आंधी चलने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चल सकती है. ऐसे में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस तक जाने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में सुबह 7:00 बजे तक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
जानिए, कैसा रहेगा एक्यूआई
केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 221, गुरुग्राम में 144, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 220, नोएडा में 202 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक AQI लेवल 319 बना हुआ है. दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 224, बवाना में 202, विवेक विहार में 239, जहांगीरपुरी में 230, नेहरू नगर में 228, शादीपुर में 261 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 168, एनएसआईटी द्वारका में 199, डीटीयू में 190, सिरी फोर्ट में 161, आईटीओ में 154, आरके पुरम 150, मंदिर मार्ग 115, पंजाबी बाग 142, आया नगर 146, मथुरा रोड 180, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 127, पटपड़गंज में 186, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 184, अशोक विहार 166, सोनिया विहार 153, नजफगढ़ 142, नरेला 195, वजीरपुर 166, श्री अरविंदो मार्ग 151, पूसा 165, आनंद विहार 198, दिलशाद गार्डन 140, बुराड़ी क्रॉसिंग 182 और न्यू मोती बाग 125 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में दर्दनाक हादसाः विवेक विहार के बेबी केयर हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 6 नवजात बच्चों की जलकर मौत
यह भी पढ़ेंःमुंडका की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 26 गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू