नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में मौसम पिछले कई दिनों से बदला हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली वालों को अचानक गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 13 मई तक दिल्ली में आंधी और बारिश का अनुमान जताया था. आज दिल्ली NCR में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इससे मौसम सुहाना होगा और लोगों को सूरज की तपिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 13 मई सोमवार को आंशिक बादल रह सकते हैं. शाम के समय बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे तक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 29 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 28 डिग्री और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. इसके बाद कल 14 मई मंगलवार से मौसम शुष्क हो जाएगा. इस दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है. 15 मई को भी आंशिक बादल रहेंगे. तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इनकी स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान बढ़कर 41 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. 16 मई को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है.