नई दिल्ली/गाजियाबाद: नये साल के पहले दिन गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम के पार्क में एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. पार्क में युवति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. युवती के शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान मिले हैं.
पार्क में मिला युवती का शव: हर रोज की तरह जब लोग सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंचे तो उन्हें एक युवती का शव दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार, शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई है. घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. युवती कहां की रहने वाली है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. जिस पार्क में युवति का शव बरामद हुआ है, पुलिस उस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का अनुमान है कि युवती की हत्या कर शव को पार्क में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
आज दिनांक 01.01.2025 को सुबह लगभग 8:00 बजे थाना कौशांबी के चौकी वैशाली अंतर्गत पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन से लगे हुए नगर निगम के पार्क में एक युवती का शव पड़ा हुआ है, तत्काल सूचना पर जब थाना कौशांबी पुलिस पहुंचती है तो यह पाती है कि युवती की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष है और युवती के… pic.twitter.com/cdCuztorIT
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) January 1, 2025
जांच के लिए पांच टीमों का गठन: इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त, स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया एक जनवरी 2025 को सुबह करीब 8:00 बजे थाना कौशांबी के चौकी वैशाली अंतर्गत पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन से लगे नगर निगम के पार्क में एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली. तत्काल सूचना पर थाना कौशांबी पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. तत्काल फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के अनावरण के लिए पांच टीमें गठित की गई है. जल्द ही इस घटना का अनावरण करते हुए आगे की आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: