ETV Bharat / state

नए साल पर गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कहा- कोई नहीं लौटता खाली हाथ - DUDESHWAR NATH MANDIR GHAZIABAD

गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर में नए साल के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान सुरक्षा के भी सभी इंतजाम किए गए.

दूधेश्वर नाथ मंदिर, गाजियाबाद
दूधेश्वर नाथ मंदिर, गाजियाबाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 3:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 4:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ पहुंची और भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की. आमतौर पर यहां ऐसी भीड़ शिवरात्रि या सावन के महीने में देखी जाती है. नए साल का सूरज निकलने के साथ ही लोग आस्था और भक्ति में लीन दिखे.

इस अवसर पर दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर के करीब आधा किलोमीटर दूर तक भक्तों की कतारें दिखीं. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख तीर्थ स्थल है. मंदिर की मान्यता इतनी अधिक है कि, केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं. माना जाता है कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ वापस नहीं लौटता.

दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की लगी कतार (ETV BHARAT)

लोगों ने बताइ इच्छा: साल के पहले दिन यहां पहुंची श्रद्धालु दृष्टि शर्मा ने कहा, मैं नए साल के मौके पर भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंची हूं. भगवान से प्रार्थना है कि मुझे पढ़ाई में कामयाबी मिले और माता-पिता को गौरवान्वित महसूस करा सकूं. मुझे विश्वास है कि भगवान दूधेश्वरनाथ मेरी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. वहीं रेखा शर्मा ने कहा कि हम हर साल साल के पहले दिन दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. भगवान से प्रार्थना है कि हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें. भगवान दूधेश्वर नाथ के आशीर्वाद से ही सबकुछ मिला है.

सुरक्षा के सभी इंतजाम: प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि भगवान दूधेश्वर नाथ में लोगों की गहरी आस्था है. यही वजह है कि दूर-दूर से यहां श्रद्धालु आते हैं. मंदिर समिति की तरफ से पहले से ही इंतजाम पूर्ण कर लिए गए थे. मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने में परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. पुलिकर्मियों के साथ मंदिर में मंदिर समिति के वॉलिंटियर्स की भी तैनाती की गई.

यह भी पढ़ें- New Year Celebration: दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया नया साल, मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े भक्त

यह भी पढ़ें- नए साल पर प्रदेश BJP अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र, झूठ बोलने की आदत छोड़ने का किया ज़िक्र

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ पहुंची और भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की. आमतौर पर यहां ऐसी भीड़ शिवरात्रि या सावन के महीने में देखी जाती है. नए साल का सूरज निकलने के साथ ही लोग आस्था और भक्ति में लीन दिखे.

इस अवसर पर दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर के करीब आधा किलोमीटर दूर तक भक्तों की कतारें दिखीं. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख तीर्थ स्थल है. मंदिर की मान्यता इतनी अधिक है कि, केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं. माना जाता है कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ वापस नहीं लौटता.

दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की लगी कतार (ETV BHARAT)

लोगों ने बताइ इच्छा: साल के पहले दिन यहां पहुंची श्रद्धालु दृष्टि शर्मा ने कहा, मैं नए साल के मौके पर भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंची हूं. भगवान से प्रार्थना है कि मुझे पढ़ाई में कामयाबी मिले और माता-पिता को गौरवान्वित महसूस करा सकूं. मुझे विश्वास है कि भगवान दूधेश्वरनाथ मेरी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. वहीं रेखा शर्मा ने कहा कि हम हर साल साल के पहले दिन दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. भगवान से प्रार्थना है कि हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें. भगवान दूधेश्वर नाथ के आशीर्वाद से ही सबकुछ मिला है.

सुरक्षा के सभी इंतजाम: प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि भगवान दूधेश्वर नाथ में लोगों की गहरी आस्था है. यही वजह है कि दूर-दूर से यहां श्रद्धालु आते हैं. मंदिर समिति की तरफ से पहले से ही इंतजाम पूर्ण कर लिए गए थे. मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने में परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. पुलिकर्मियों के साथ मंदिर में मंदिर समिति के वॉलिंटियर्स की भी तैनाती की गई.

यह भी पढ़ें- New Year Celebration: दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया नया साल, मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े भक्त

यह भी पढ़ें- नए साल पर प्रदेश BJP अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र, झूठ बोलने की आदत छोड़ने का किया ज़िक्र

Last Updated : Jan 1, 2025, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.