नई दिल्ली: देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई राज्यों में भयंकर गर्मी का प्रकोप भी दिखने लगा है. दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. लोगों को अब दोपहर के साथ सुबह-शाम भी गर्मी परेशान कर रही है. राजधानी में सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस सीजन में पहली बार तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 37.1 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 37 प्रतिशत तक रह सकता है और 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, फरीदाबाद का तापमान सुबह में 24 डिग्री, गुरुग्राम में 24 डिग्री, गाजियाबाद में 24 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 24 डिग्री और नोएडा में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश से कुछ राहत मिलेगी. इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 191 अंक बना हुआ है. जबकि फरीदाबाद में सुबह AQI लेवल 229, गुरुग्राम में 260, गाज़ियाबाद में 167, ग्रेटर नोएडा में 234, नोएडा में 167 अंक बना हुआ़ है. दिल्ली के 2 इलाकों में मुंडका में 324, लोधी रोड आईआईटीएम में 316 अंक दर्ज किया गया है.