नई दिल्लीः देशभर में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, पूरे भारत में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है तो वहीं कई हिस्सों में मौसम ठंडा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य माना जा रहा.
न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने रविवार को दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में सुबह 7:30 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के साथ फरीदाबाद में 26 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री गाजियाबाद में 27 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 27 डिग्री नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक तेज हवा चलने की संभावना है. इसकी रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. कुछ इलाकों में सोमवार और मंगलवार को बूंदाबांदी भी होने की उम्मीद है. इस दौरान हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
जानिए, कैसा है दिल्ली के इलाकों का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 184, गुरुग्राम में 255, गाजियाबाद में 151, ग्रेटर नोएडा में 191नोएडा में 152 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के शादीपुर में 248, और एनएसआईटी द्वारका में 294 बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 135, आईटीओ में 107, डीटीयू में 145, सिरी फोर्ट में 149, आरके पुरम 167, आया नगर में 156, लोधी रोड में 113, पंजाबी बाग में 143, नॉर्थ कैंपस डीयू में 154, पूसा में 164, जेएलएन स्टेडियम में 134, नेहरू नगर में 140, पटपड़गंज में 173, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 165, अशोक विहार में 171, सोनिया विहार में 140, विवेक विहार में 164, नरेला में 161, ओखला फेस 2 में 171, बावना 174, मुंडका में 192, दिलशाद गार्डन 128, लोधी रोड में 162, बुराड़ी क्रॉसिंग में 153, चांदनी चौक 189 और न्यू मोती बाग में 133 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः यूजीसी नेट जून-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार हुए दो अहम बदलाव, जानें