नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से गर्मी सताने लगी है. दिल्लीवालों के लिए ये सप्ताह उम्मीद से अधिक गर्म रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रहा. ये सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा.
कैसा है मंगलवार 14 मई का मौसम ?
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज मंगलवार 14 मई को आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. 15 मई से तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. यह गर्म और धूल उड़ाने वाली होंगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में मंगलवार सुबह तापमान 28 डिग्री, गुरुग्राम में 28 डिग्री, गाजियाबाद में 28 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 28 डिग्री और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार कल बुधवार 15 मई से तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. ये गर्म और धूल उड़ाने वाली होंगी. 15 से 19 मई के बीच अधिकतम तापमान 42 से 44 और न्यूनतम 27 से 30 डिग्री रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 240, गुरुग्राम में 182, गाजियाबाद में 189,ग्रेटर नोएडा में 230, नोएडा में 228 अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक 303 AQI लेवल है. दिल्ली के 18 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 223, एनएसआईटी द्वारका में 257, डीटीयू में 262, आईटीओ में 214, पंजाबी बाग में 211, नॉर्थ कैंपस डीयू में 203, द्वारका सेक्टर 8 में 239, पटपड़गंज में 244, सोनिया विहार में 239, जहांगीरपुरी में 275, रोहिणी में 231, विवेक विहार में 221, नरेला में 228, वजीरपुर में 252, बवाना में 247, मुंडका में 296, आनंद विहार में 290, बुराड़ी क्रॉसिंग में 267 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. सिरी फोर्ट में 180, आरके पुरम 189, लोधी रोड में 136, मथुरा रोड में 191, आईजीआई एयरपोर्ट में 150, JLN स्टेडियम में 156, नेहरू नगर में 182, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 161, अशोक विहार में 200, नजफगढ़ में 142, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 168, ओखला फेस 2 में 195, श्री अरविंदो मार्ग में 148, पूसा में 182, दिलशाद गार्डन में 147, लोधी रोड में 160 और न्यू मोती बाग 190 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल संग पत्नी सुनीता रहेंगी पंजाब की स्टार कैंपेनर, लिस्ट में राघव चड्ढा IN, स्वाति मालीवाल OUT
ये भी पढ़ें-ब्राजील में रिकॉर्ड बारिश और कीचड़ बहने से हालात हुए खराब