नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शीत लहर का असर देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बूंदाबांदी के बाद दिल्ली के मौसम में ठंडक देती जा रही है. दिल्ली में अब कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. हालांकि सुबह शाम ठंड के बीच दोपहर के समय गुनगुनाती धूप लोगों को राहत दे रही है.
मंगलवार को दिन में भी महसूस हुई कंपकंपी
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि तापमान में गिरावट का संकेत है. जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके मुकाबले अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम में हुए बदलाव और बढ़ती ठंड को इंडिया गेट घूमने आए पर्यटक काफी एंजोय कर रहे हैं. दिल्ली के निवासी राजकुमार ने कहा कि ठंड का मौसम टहलने के लिए सुखद है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही. शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छाई रही.
आज (बुधवार) को कैसा है दिल्ली का मौसम?
पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार सुबह के समय स्मॉग और धुंध रहेगी. दोपहर में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 7 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 12 और 13 दिसंबर को स्मॉग और धुंध रह सकती है. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री रह सकता है. 14 से 16 दिसंबर के बीच भी स्मॉग और धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री तक रह सकता है.
हवा अब भी 'खराब' श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 209 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 75 गुरुग्राम में 161, गाजियाबाद में 102, ग्रेटर नोएडा में 144 और नोएडा में 109 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अकेले आरके पुरम में 309 AQI बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 24 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है, आनंद विहार में 218, अशोक विहार में 227, बवाना में 254, मथुरा रोड में 240, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 227, द्वारका सेक्टर 8 में 250, आईजीआई एयरपोर्ट में 218, आईटीओ में 207, जहांगीरपुरी में 248, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 204, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 213, मुंडका में 258, नेहरू नगर में 262, ओखला फेस टू में 217, पटपड़गंज में 208, पंजाबी बाग में 226, पूसा में 243 रोहिणी में 233, सिरी फोर्ट में 239, सोनिया विहार में 225, श्री अरविंदो मार्ग में 208, विवेक विहार में 205 वजीरपुर में 234 अंक बना हुआ है.
वहीं, दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 186, आया नगर में 148, बुराड़ी क्रॉसिंग में 187 चांदनी चौक में 181, डीटीयू में 165, दिलशाद गार्डन में 149, लोधी रोड में 141, मंदिर मार्ग में 193, नजफगढ़ में 161, नरेला में 174, नॉर्थ कैंपस डीयू में 162, एनएसआईटी द्वारका में 160, पूसा में 141 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-स्वेटर-रजाई कर लें तैयार, दिल्ली-NCR में पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी, बारिश का भी अनुमान- पढ़िए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें-दिल्ली में दिसंबर की दोपहर गरम तो रातें ठंडी, अगले हफ्ते से पड़ने वाली है भीषण सर्दी, पढ़िए IMD का अलर्ट