बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट, जानिए (ETV Bharat) नई दिल्ली:सावन के पहले सोमवार को दिल्ली-NCR में दोपहर को हल्की बारिश हुई. हालांकि, इससे दिल्लीवासियों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने आगे भी दिल्ली-NCR के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
देश की राजधानी दिल्ली में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट कर दिया गया था. सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन अचानक से दोपहर बाद आसमान में काले और घने बादल छाई और अंधेरा हो गया और तेज हवाओं के साथ राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई.
IMD ने बताया अगले 6 दिनों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 22 जुलाई को ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान में भी गिरावट आने के आसार है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिल्ली में 23 से 25 जुलाई के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, 26 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
रविवार को बारिश के बाद भी राहत नहीं
राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली हैरविवार को हल्की बारिश के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली है. रविवार को हुई बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमेश भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को दोपहर बाद बादल छाए रहेय. हालांकि, सुबह हुई हल्की बारिश के बाद थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली थी. लेकिन पूरे दिन उमस भरी गर्मी ने परेशान किया.
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट पर NDRF टीमें
दिल्ली-NCR का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 82 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 113, गुरुग्राम में 153, गाजियाबाद में 87, ग्रेटर नोएडा में 122 और नोएडा में 62 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 107, मुंडका में 109, वजीरपुर में 107, नरेला में 160, जहांगीरपुरी में 123 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
Delhi में अगले दो दिन बारिश के आसार, जानिए उमस को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा