नई दिल्ली: करीब एक महीने तक 50 डिग्री की गर्मी में झुलसने के बाद शुक्रवार को दिल्ली वालों ने राहत की सांस ली. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद मौसम बदल गया. आसमान में काले बादल छाए रहे. लोगों को चुभती जलती गर्मी से थोड़ी राहत जरूरी मिली लेकिन उससे भी ज्यादा राहत की बात ये है कि बादल और बारिश का ये सिलसिला अगले 5 दिन तक जारी रहने वाला है.
उत्तर भारत में कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ शुक्रवार को हल्की बारिश होने के बाद तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा. यह सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में 3.6 एमएम, पालम में 1.2 एमएम, लोधी रोड में 3.8 एमएम, रिज में 6.2 एमएम, आया नगर में बूंदाबांदी, गुरुग्राम में 6 एमएम बारिश हुई है.
भारतीय मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. इसके बाद रविवार को यह बढ़कर 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री पर पहुंच सकता है. इसके बाद 24 और 25 जून को लू की स्थिति रहेगी. अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री पर पहुंच सकता है. 26 जून को एक बार फिर बादल छा जाएंगे.