दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में छाए बादल, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट - Delhi weather today - DELHI WEATHER TODAY

Delhi weather today: दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश ने दिल्लीवालों को चिपचिपी गर्मी से राहत दी है. IMD ने मंगलवार को भी दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

दिल्ली में छाए बादल
दिल्ली में छाए बादल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली:सावन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में मौसम का मिजाज भी बदल गया है. बारिश के साथ चली हवाओं ने दिल्ली के उमस को काफी हद तक कम कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार हैं. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बरिश भी हो सकती है. वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

दिल्ली में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार (ETV Bharat)

दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई सबसे ज्यादा बारिश सुबह 11:30 से 2:30 बजे के बीच हुई. इसके चलते लोगों को एक ओर गर्मी से राहत मिली वहीं जल भराव के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. दिल्ली की सफदरजंग मानक वेधशाला के अनुसार सबसे ज्यादा 31.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. पालम में 8.9 लोधी, रोड में 26.6, रिज मैदान पर 27.8 बारिश रिकार्ड दर्ज की गई. इस दौरान अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 103, गुरुग्राम 142, गाजियाबाद में 78, ग्रेटर नोएडा 132, नोएडा में 71 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आठ इलाकों में एक लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 126, मुंडका में 106 नरेला में 121, जहांगीरपुरी में 124, पटपड़गंज में 102, द्वारका सेक्टर 8 में 104, आईटीओ में 144, नॉर्थ कैंपस डीयू में 105 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में उमस के बीच हल्की बारिश, जानिए- अगले 5 दिन कैसा रहने वाला है मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details