नई दिल्ली:सावन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में मौसम का मिजाज भी बदल गया है. बारिश के साथ चली हवाओं ने दिल्ली के उमस को काफी हद तक कम कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार हैं. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बरिश भी हो सकती है. वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई सबसे ज्यादा बारिश सुबह 11:30 से 2:30 बजे के बीच हुई. इसके चलते लोगों को एक ओर गर्मी से राहत मिली वहीं जल भराव के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. दिल्ली की सफदरजंग मानक वेधशाला के अनुसार सबसे ज्यादा 31.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. पालम में 8.9 लोधी, रोड में 26.6, रिज मैदान पर 27.8 बारिश रिकार्ड दर्ज की गई. इस दौरान अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.