नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जमकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस साल पिछले साल के मुकाबले ऐसे वाहनों के खिलाफ ज्यादा चालान किए हैं, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस साल 240152 वाहनों के चालान किए हैं जोकि पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 2023 में यातायात पुलिस ने वाहनों की अनुचित पार्किंग करने वालों के खिलाफ 177800 वाहनों के चालान किए थे, लेकिन सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने से लोग बाज नहीं आए. लोगों ने इन नियमों की अनदेखी कर इन जगहों पर वाहनों की पार्किंग कर यातायात नियमों का खुला उल्लंघन किया है जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने भी ऐसे वाहन चालकों पर खूब कार्रवाई की है. इस तरह की अनुचित वाहन पार्किंग लोगों ने वहां ज्यादा की है, जो कि संभावित दुर्घटना वाले इलाके बताए गए या फिर जिन जगहों पर वाहनों की पार्किंग करने के लिए मनाही के लिए चिन्हित किया गया था.
ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के वाहनों को शहर में जाम की और दुर्घटना की बड़ी वजह के रूप में भी देखा गया है. इस तरह की कार्रवाई को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और उसमें सुधार लाने के साथ-साथ शहर के भीतर की सड़कों को आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से जरूरी समझा गया है.