दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'नो पार्क‍िंग जोन' से लेकर अवैध पार्क‍िंग पर ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने की कार्रवाई, जानिए- कितने लाख वाहनों के कटे चालान, 35 फीसदी बढ़े उल्‍लंघन के मामले - Delhi Parking Challan - DELHI PARKING CHALLAN

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 2023 में यातायात पुलिस ने वाहनों की अनुचित पार्किंग करने वालों के ख‍िलाफ 177800 वाहनों के चालान किए थे, लेकिन सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने से लोग बाज नहीं आए.

दिल्ली में नो पार्किंग जोन के चालान.
दिल्ली में नो पार्किंग जोन के चालान. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 12:37 PM IST

नई द‍िल्‍लीः दिल्ली की सड़कों पर अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जमकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस साल पिछले साल के मुकाबले ऐसे वाहनों के खिलाफ ज्‍यादा चालान किए हैं, ज‍िन्‍होंने न‍ियमों का उल्लंघन क‍िया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस साल 240152 वाहनों के चालान किए हैं जोकि पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 2023 में यातायात पुलिस ने वाहनों की अनुचित पार्किंग करने वालों के ख‍िलाफ 177800 वाहनों के चालान किए थे, लेकिन सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने से लोग बाज नहीं आए. लोगों ने इन नियमों की अनदेखी कर इन जगहों पर वाहनों की पार्क‍िंग कर यातायात न‍ियमों का खुला उल्लंघन किया है जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने भी ऐसे वाहन चालकों पर खूब कार्रवाई की है. इस तरह की अनुच‍ित वाहन पार्क‍िंग लोगों ने वहां ज्‍यादा की है, जो क‍ि संभाव‍ित दुर्घटना वाले इलाके बताए गए या फ‍िर ज‍िन जगहों पर वाहनों की पार्क‍िंग करने के ल‍िए मनाही के ल‍िए च‍िन्‍ह‍ित क‍िया गया था.

ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने इस तरह के वाहनों को शहर में जाम की और दुर्घटना की बड़ी वजह के रूप में भी देखा गया है. इस तरह की कार्रवाई को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और उसमें सुधार लाने के साथ-साथ शहर के भीतर की सड़कों को आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से जरूरी समझा गया है.

10 ट्रैफिक सर्किलों की पहचान
ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के ऐसे 10 ट्रैफिक सर्किलों की भी पहचान की है जहां पर इन नियमों का घोर उल्लंघन किया गया और उनके ख‍िलाफ सख्‍ती के साथ कार्रवाई भी की गई. साल 2024 में अनुचित पार्किंग करने वाले सबसे ज्यादा चालान काटे जाने वाले 10 प्रमुख सर्क‍िलों में पंजाबी बाग प्रमुख रूप से शामिल हैं जहां पर सबसे ज्यादा चालान 14170 क‍िए गए हैं.

इसी तरह से बाकी नौ सर्क‍िलों ज‍िसमें रोह‍िणी में 9615, समयपुर बादली में 9493, मॉडल टाउन में 9347, सदर बाजार में 9104, कोतवाली में 8441, राजौरी गार्डन में 8219, द्वारका में 8099, कालकाजी में 7950 और अशोक व‍िहार में 7860 वाहनों के चालान क‍िए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः नीट परीक्षा में धांधली पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- जो लाखों देकर परीक्षा पास करेगा वो क्या डॉक्टर बनेगा और क्या ही इलाज करेगा?

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details