नई दिल्ली: दिल्ली में आज मुहर्रम के मद्देनजर शहर के अलग-अलग इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इस दौरान किसी तरह की ट्रैफिक समस्या पैदा ना हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग-अलग इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी के अनुसार, आप अपनी यात्रा का प्लान और रूट का चयन कर सकते हैं.
इससे किसी भी तरह की होने वाली परेशानी से बचा जा सकेगा. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी इन जुलूसों के मद्देनजर आम लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से ताजिया जुलूस निकाला जाएगा और ये कमरा बंगश, चितली कब्र, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज काजी आदि के कई रास्तों से निकलेगा और इसी रास्ते से वापस जाएगा.
इन इलाकों में निकाले जाएंगे ताजिया जुलूसःइसके अलावा एक अन्य जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद के रास्तों से होकर गुजरेगा. वापसी में भी इसी रास्ते से इस जुलूस को निकाला जाएगा. इसके अतिरिक्त निजामुद्दीन, ओखला और महरौली आदि से निकलने वाले ताजिए सीधे कर्बला, जोर बाग पहुंचेंगे. ताजिया जुलूस ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट, साउथ और वेस्ट जिलों में भी निकाले जाएंगे.
इन रास्तों पर निकलने से पहले बरतें एहतियातःताजिया जुलूस बुधवार सुबह 11 बजे से शुरुआत होकर, कलां महल में एकत्र होकर कर्बला, जोर बाग के लिए आगे बढ़ेगा जिसके चलते देशबंधु गुप्ता रोड पर चलने वाले और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बसों को आरामबाग में ही रोका जाएगा. वहीं, चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज के रास्ते से यह बसें वापस लौटेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली बसों को भी आरामबाग पर समाप्त किया जाएगा. कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और कालीबाड़ी मार्ग के रास्ते से वापस चलेंगी.
इन बसों की सेवाएं पहले होंगी खत्मःट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार ईस्ट और सेंट्रल जिलों से कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की तरफ आने वाली बसों को सिकंदरा रोड से होकर मंडी हाउस पर खत्म किया जाएगा. वापसी की दिशा में यह बसें भगवान दास रोड, तिलक मार्ग से होकर गुजरेंगी. तुगलक रोड से आने वाली और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों की सेवाओं को पृथ्वीराज रोड, क्यू प्वाइंट, मानसिंह रोड, मौलाना आजाद रोड के रास्ते परिचालित किया जाएगा. वहीं, इन बसों की यात्रा विज्ञान भवन के सामने समाप्त हो जाएगी और वापसी मार्ग पर जनपद के रास्ते चलेंगी.