नई दिल्ली:दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में हुए चर्चित अंकित सक्सेना हत्याकांड में गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट ने हत्या के तीनों मुख्य आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. साथ ही तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस चर्चित मामले में छह साल बाद फैसला आया. हत्याकांड को अंजाम देने में तीन लोगों का नाम शामिल था, जिसमें मोहम्मद सलीम, अकबर अली और अकबर अली की पत्नी शहनाज बेगम शामिल थी.
यह था मामला:दरअसल अंकित सक्सेना मर्डर केस मामले में अंकित की दूसरे धर्म की युवती से दोस्ती से युवती के माता-पिता और मामा को ऐतराज था. इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले तीनों ने अंकित को चौराहे पर घेरकर उसके साथ मारपीट की थी. इस बीच अंकित के परिवार वालों को जब झगड़े की जानकारी मिली तो वह भी मौके पर आए और बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन युवती के मामा ने चाकू निकालकर अंकित के गले पर वार कर दिया, जिससे अंकित घायल हो गया. इसके बाद अंकित की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस घटना के बाद काफी हंगामा व धरना प्रदर्शन किया गया था.
फांसी दिए जाने पर मिलती तसल्ली:इस बीच अंकित के परिवार वालों को सांत्वना और मदद देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर भाजपा के कई बड़े नेता भी आए थे और तभी से यह मामला कोर्ट में चल रहा था. अंकित के पिता की मौत हो चुकी है. वहीं अंकित की मां कमलेश सक्सेना ने कहा कि जिस तरह से दरिंदों ने उनके सामने अंकित की हत्या की, उनका पूरा परिवार उजड़ गया. अब उनकी देखभाल करने के लिए कोई नहीं है. आरोपियों को फांसी दिए जाने पर ही उन्हें तसल्ली मिलती. आरोपियों पर लगाई गई जुर्माने की रकम अंकित की मां को दी जाएगी.